चिन्मयानंद पर ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार हुई पीड़िता के पिता का आरोप, 'बेटी को इसलिए जेल भेजा गया ताकी हम केस वापस लें'

By पल्लवी कुमारी | Published: September 26, 2019 12:59 PM2019-09-26T12:59:44+5:302019-09-26T13:06:59+5:30

शाहजहांपुर केस: स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त 2019 को एक वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाया था। फिलहाल स्वामी चिन्मयानंद भी जेल में हैं।

chinmayanand case: shahjahanpur law student father says this is just pressure to drop case after arrested | चिन्मयानंद पर ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार हुई पीड़िता के पिता का आरोप, 'बेटी को इसलिए जेल भेजा गया ताकी हम केस वापस लें'

चिन्मयानंद पर ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार हुई पीड़िता के पिता का आरोप, 'बेटी को इसलिए जेल भेजा गया ताकी हम केस वापस लें'

Highlightsरेप के आरोप लगने के बाद स्वामी चिन्मयानंद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। छात्रा के आरोप लगाने के बाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया था और एसआईटी को जांच के निर्देश दिये हैं।

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को बीते दिन (25 सितंबर) को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। शाहजहांपुर की लॉ की छात्रा पर आरोप है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। कोर्ट ने पीड़िता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। बेटी की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता के पिता ने सरकार और यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं। पिता का कहना है कि उनकी बेटी को इसलिए गिरफ्तार किया गया ताकि मामले को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा सके। 

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए 23 वर्षीय छात्रा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी के खिलाफ पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। वह बस चिन्मयानंद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

छात्रा के पिता ने कहा, "एसआईटी ने मेरी बेटी को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया है और ये आरोप झूठा है कि मेरी बेटी तीन दोस्तों के साथ मिली हुई थी (जिन्हें वसूली की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है)। ये सब झूठ है। मेरी बेटी का उन लोगों से कुछ लेना-देना नहीं है। अपने बयान में मेरी बेटी ने कभी भी, किसी अपराध की बात नहीं मानी है और एसआईटी मीडिया में झूठ फैला रही है।" पीड़िता ने यह भी आरोप लगाये थे पुलिस पीड़िता को जबरन घसीटते हुये बिना चप्पल के ले गई है। पीड़िता को इतना भी वक्त नहीं दिया गया कि वह पैरों में चप्पल पहन सके। 

वहीं एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा का कहना है कि उनके पास इस बात का स्पष्ट साक्ष्य है कि पांच करोड़ रुपये की मांग की गयी थी। गिरफ्तार अन्य आरोपियों ने बताया कि लड़की के कहने पर ही उन्होंने चिन्मयानंद को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था।

अरोड़ा ने बताया कि एसआईटी ने सारे डिजिटल साक्ष्य लिये और उनके आधार पर लड़की से पूछताछ की। सबकी लोकेशन चेक करायी गई। उन्होंने बताया कि जब पर्याप्त साक्ष्य हो गये तो तय हुआ कि लड़की को अब गिरफ्तार किया जा सकता है।

English summary :
The SIT has arrested student who has been accused of rape against former Union Minister of State for Home Swami Chinmayanand. The law student of Shahjahanpur is accused of colluding with her friends to ask Chinmayananda for five crore rupees.


Web Title: chinmayanand case: shahjahanpur law student father says this is just pressure to drop case after arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे