छत्तीसगढ़: Instagram पर नुपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट लिखने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी, पीड़ित को लग रहा है अब काम पर जाने से डर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 2, 2022 02:09 PM2022-07-02T14:09:51+5:302022-07-02T14:18:34+5:30

पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Chhattisgarh Youth received death threats writing post favor bjp Nupur Sharma Instagram victim now afraid go work | छत्तीसगढ़: Instagram पर नुपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट लिखने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी, पीड़ित को लग रहा है अब काम पर जाने से डर

छत्तीसगढ़: Instagram पर नुपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट लिखने पर युवक को मिली जान से मारने की धमकी, पीड़ित को लग रहा है अब काम पर जाने से डर

Highlightsनुपुर शर्मा के पक्ष में इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखने पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक युवक को दी गई है। उसने इसके खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की है।

रायपुर:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक युवक ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पक्ष में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के कारण जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में एक महिला समेत दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलाश नगर के कुम्हारी नगर निवासी राजा जगत (22) ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत की थी कि नुपुर शर्मा के पक्ष में इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखने के कारण उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। 

जगत की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि रविवार 12 जून, 2022 को जगत ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से एक पोस्ट किया था जिसमें नुपुर शर्मा का समर्थन किया गया था। 

इस पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे संदेश भेजा और शुक्रवार तक जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम कासिफ है जो कि रायपुर का निवासी है। जगत रायपुर के लाल गंगा कॉम्प्लेक्स में नौकरी करता है। 

काम में जाने से अब जगत डर रहा है

जगत ने शिकायत में कहा, ‘‘इस घटना के बाद मैं काम पर जाने से डर रहा हूं। इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।’’ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जगत ने शिकायत में दो मोबाइल नंबर भी दिए हैं जिसे कासिफ और रितिका नायक का बताया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि जगत की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि शिकायत के बाद जगत को सुरक्षा दी गई है। 

पुलिस ने किसी भी अनहोनी होने पर तुरन्त सूचित करने को कहा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित के घर के पास पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। शिकायतकर्ता को किसी भी अनहोनी की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया है। इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। आपको बता दें कि नुपुर शर्मा ने टीवी पर बहस के दौरान कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके बाद देश भर में विरोध शुरू हो गया था। 

वहीं, सोशल मीडिया में नुपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट लिखने के बाद राजस्थान के उदयपुर शहर में दर्जी कन्हैयालाल की मंगलवार दोपहर को दो लोग रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। इस हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। 

Web Title: Chhattisgarh Youth received death threats writing post favor bjp Nupur Sharma Instagram victim now afraid go work

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे