छत्तीसगढ़ः जमीन विवाद में मां, बेटा-बेटी को उतारा मौत के घाट, पिता सहित चार अन्य घायल

By भाषा | Published: September 12, 2020 07:46 AM2020-09-12T07:46:08+5:302020-09-12T07:46:08+5:30

पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

chhattisgarh: Mother, son and daughter killed in land dispute, four others injured including father | छत्तीसगढ़ः जमीन विवाद में मां, बेटा-बेटी को उतारा मौत के घाट, पिता सहित चार अन्य घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsजिले में जमीन से जुड़े विवाद के कारण खानदान के लोगों ने एक परिवार में मां, बेटा, बेटी की हत्या कर दी जबकि पिता, दो बच्चे और उनकी दादी गंभीर रूप से घायल हैं।हमले में जागृति के पति ओष कुमार, बेटा ओमन, बेटी गीतांजलि और सास अनार बाई गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

महासमुंद: जिले में जमीन से जुड़े विवाद के कारण खानदान के लोगों ने एक परिवार में मां, बेटा, बेटी की हत्या कर दी जबकि पिता, दो बच्चे और उनकी दादी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के जोबा गांव में आरोपी-पिता पुत्र ने हमला कर जागृति गायकवाड़ (40), उनकी बेटी टीना कुमारी (16) और बेटा मनीष कुमार (13) की हत्या कर दी। हमले में जागृति के पति ओष कुमार, बेटा ओमन, बेटी गीतांजलि और सास अनार बाई गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

ठाकुर ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ओष कुमार का उसके चचेरे भाई परसराम के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परसराम और उसका बेटा ब्रिजसेन आज धारदार हथियार फरसा और मिर्च पाउडर लेकर ओष कुमार के घर पहुंचे। दोनों ने वहां पहुंचते ही परिवार के सदस्यों पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया और उन पर हथियार से हमला कर दिया।

ठाकुर ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी परसराम अपराधी प्रवृत्ति का है। वह हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। परसराम तीन माह पहले ही जेल से छूटकर आया था।

Web Title: chhattisgarh: Mother, son and daughter killed in land dispute, four others injured including father

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे