वीडियो: शेल्टर होम में 2 बच्चियों को बुरी तरह पीटती दिखी महिला, बाल पकड़कर जमीन पर भी पटका, हुई कार्रवाई

By आजाद खान | Published: June 5, 2023 08:52 PM2023-06-05T20:52:29+5:302023-06-05T21:09:51+5:30

वीडियो के वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने कहा है कि "हमने इसका संज्ञान लेते हुए संस्था के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए हैं, कल इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी। हमें पता चला है कि यह कुछ महीने पहले की घटना है। हम इस पर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।"

Chhattisgarh Kanker city adoption centre manager beat 2 child badly video action taken | वीडियो: शेल्टर होम में 2 बच्चियों को बुरी तरह पीटती दिखी महिला, बाल पकड़कर जमीन पर भी पटका, हुई कार्रवाई

फोटो सोर्स: Twitter@Anurag_Dwary

Highlightsसोशल मीडिया पर दो बच्चियों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शेल्टर होम की महिला को इन्हे बेरहमी से पीटते हुए देखा गया है। घटना के सामने आने के बाद इस पर कार्रवाई भी हुई है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अनाथ बच्चों के लिए बने एक शेल्टर होम में एक महिला द्वारा दो बच्चियों को मारते और पिटते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है जो अब जाकर वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो के वायरल हुए काफी देर हो गया है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। लेकिन अब इस पर कार्रवाई की बात सामने आई है। 

वीडियो में दिखने वाली महिला को लेकर यह दावा है कि वह पहले भी बच्चों के साथ इस तरीके की हरकत कर चूकी थी और शेल्टर होम के कर्मचारियों द्वारा शिकायत किए जाने पर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाता था। हालांकि मीडिया के कई और रिपोर्ट में यह दावा है कि महिला ने वीडियो वायरल होने के बाद अपनी गलती मान ली है और आगे ऐसी हरकत नहीं करनी की बात कही है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक महिला एक बच्ची को खूब पीट रही है। वह कभी उसे मार रही है तो कभी उसे उठाकर जमीन पर पटक दे रही है। यही नहीं महिला को बच्ची को तमाचे मारते और उसके बाल भी खिंचते हुए उसे देखा गया है। इसके अलावा उसे घसीटते हुए बिस्तर पर भी फेंकते हुए देखा गया है। 

महिला यही नहीं रूकती है और वह एक दूसरी बच्ची को भी मारती और पिटती है। महिला को दोनों बच्चियों को धमकाते हुए भी देखा गया है। वीडियो में कुछ और महिलाओं को भी देखा गया है लेकिन कोई उन बच्चियों की मदद नहीं करता है और वे इसी तरीके से मार खाती हुई देखी जाती है। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर का है जहां के शिवनगर में यह शेल्टर होम स्थित है। वीडियो में दिख रही महिला की पहचान शेल्टर होम की प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी के रूप में हुई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा है कि "कोई इतना वहशी कैसे हो सकता है?तस्वीरें विचलित करती हैं लेकिन ज़रूरी हैं अपराधी को सज़ा मिले, हमारे साथी @zulfikarcg की रिपोर्ट है कांकेर का अनाथालय है,आरोप है कि यहां कि प्रोग्राम मैनेजर कुछ यूं ही हैवानियत दिखाती है देखिये क्या समाज बनाया है हमने।" 

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला का भी बयान सामने आया है। शुक्ला ने कहा है कि "हमने इसका संज्ञान लेते हुए संस्था के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए हैं, कल इसे लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी। हमें पता चला है कि यह कुछ महीने पहले की घटना है। हम इस पर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।"
 

Web Title: Chhattisgarh Kanker city adoption centre manager beat 2 child badly video action taken

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे