Chhattisgarh  Ki Taja Khabar: बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत, शिवलाल, पत्नी और पुत्री बाल-बाल बचे

By भाषा | Published: May 5, 2020 07:39 PM2020-05-05T19:39:59+5:302020-05-05T19:39:59+5:30

देश भर में आकाशीय बिजली से मरने वाले की संख्या अधिक है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में घटनाएं ज्यादा ही देखने को मिलती है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और जशपुर में बिजली ने कहर बरपा दिया।

chhattisgarh jashpur surajpur Three dead including two brothers rain | Chhattisgarh  Ki Taja Khabar: बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत, शिवलाल, पत्नी और पुत्री बाल-बाल बचे

इस दौरान शिवचंद्र और मनोज के पर बिजली गिर गई। इस घटना में दो बालकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Highlightsजयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के तेज हवा के साथ बारिश होने से किसान शिवलाल सिंह के खलिहान में रखे गेहूं की फसल भीगने लगी थी।

कोरबा/जशपुरः छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और जशपुर जिलों में बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के तेज हवा के साथ बारिश होने से किसान शिवलाल सिंह के खलिहान में रखे गेहूं की फसल भीगने लगी थी। फसल को सुरक्षित करने के लिए शिवलाल अपनी पत्नी, पुत्री और दो पुत्र शिवचंद्र (16) और मनोज (12) के साथ खलिहान पहुंचा और गेहूं को बोरियों में भरकर ट्रैक्टर ट्राली में डालने लगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान शिवचंद्र और मनोज के पर बिजली गिर गई। इस घटना में दो बालकों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना में शिवलाल, उसकी पत्नी और पुत्री बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एक अन्य घटना में जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबुसाजबहार गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की मौत हो गई है।

जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाबूसाजबहार गांव के कंवर बस्ती निवासी गोरांगो ग्यार सोमवार की सुबह गांव के नजदीक मनरेगा के कार्य में मजदूरी करने के लिए जा रहा था। इस दौरान तेज बारिश होने लगी तब वह और अन्य मजदूर वापस गांव लौटने लगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान बिजली गिरने से गोरांगों वहीं गिर गया। घटना के बाद ग्रामीण उसे फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सकों ने गोरांगों को मृत घोषित कर दिया।

आकाशीय बिजली गिरने से गढ़वा में एक बच्चे की मौत, दो झुलसे

गढ़वा जिले के कांडी थानाक्षेत्र के खरौंधा गांव स्थित बहिनी दाई मंदिर के समीप मंगलवार दोपहर लगभग बारह बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चे झुलस गए। गढ़वा के कांडी क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी जोहान टुडू ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि झुलसे बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल, मझिआंव में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय तीनों बच्चे एक बेल के पेड़ के नीचे खड़े थे तभी हल्की बूंदाबांदी होने लगी तथा थोड़ी देर बाद ही आकाशीय बिजली गिर गई।

Web Title: chhattisgarh jashpur surajpur Three dead including two brothers rain

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे