Chhattisgarh Taja Samachar: कोरोना की वजह से क्वारंटाइन में रह रहे शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 22 मार्च से था घर में बंद

By भाषा | Published: March 31, 2020 08:18 AM2020-03-31T08:18:34+5:302020-03-31T08:18:34+5:30

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 29 मार्च तक मृतक की नियमित जांच की थी। चिकित्सकों के अनुसार उसमें सर्दी, खांसी, बुखार के कोई लक्षण नहीं मिले थे।

Chhattisgarh: CoronaVirus suspect under home quarantine commits suicide in Dhamtari | Chhattisgarh Taja Samachar: कोरोना की वजह से क्वारंटाइन में रह रहे शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 22 मार्च से था घर में बंद

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमृतक दूसरे राज्य से लौटा था इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने 22 मार्च को उसके स्वास्थ्य की जांच की थी तथा उसे घर में रहने की सलाह दी गई थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में घर पर पृथक (क्वारंटाइन) रह रहे कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज ने फांसी लगा ली है। धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टांगापानी गांव में गणपत मरकाम (35 वर्ष) ने फांसी लगा ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गणपत तमिलनाडु में नलकूप खनन कार्य करने वाले वाहन में काम करता था। वह 20 मार्च को तमिलनाडु से अपने गांव लौटा था, जिसके कारण उसे घर पर पृथक रहने के लिए कहा गया था।

उन्होंने बताया कि गणपत दूसरे राज्य से लौटा था इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने 22 मार्च को उसके स्वास्थ्य की जांच की थी तथा उसे घर में रहने की सलाह दी गई थी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 29 मार्च तक उसकी नियमित जांच की थी। चिकित्सकों के अनुसार उसमें सर्दी, खांसी, बुखार के कोई लक्षण नहीं मिले थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज पुलिस को गणपत के आत्महत्या की सूचना मिली तब गांव के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। गणपत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गणपत की पत्नी की मौत हो चुकी है तथा बेटा भी उसके साथ नहीं रहता है। इसे लेकर वह परेशान रहता था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा जांच के बाद ही इस संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी। 

Web Title: Chhattisgarh: CoronaVirus suspect under home quarantine commits suicide in Dhamtari

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे