Chhatarpur: दिवाली के त्योहार में घर लौट रहा था...ट्रक से टकराने के बाद बस पलटी?, रीवा सैनिक स्कूल के 13 वर्षीय छात्र की मौत और 20 अन्य लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 28, 2024 12:13 PM2024-10-28T12:13:09+5:302024-10-28T12:14:14+5:30

Chhatarpur: उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) सलिल शर्मा ने बताया कि टक्कर के बाद बस पलट गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

Chhatarpur Bus overturns after hitting truck 13-year-old student of Rewa Sainik School killed and 20 others injured returning to his native place for Diwali festival | Chhatarpur: दिवाली के त्योहार में घर लौट रहा था...ट्रक से टकराने के बाद बस पलटी?, रीवा सैनिक स्कूल के 13 वर्षीय छात्र की मौत और 20 अन्य लोग घायल

file photo

Highlightsरीवा में सैनिक स्कूल का एक छात्र और लगभग 20 अन्य लोग दुर्घटना में घायल हो गए। पीड़ितों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां लड़के को मृत घोषित कर दिया गया। तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है, ग्वालियर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ट्रक से टकराने के बाद बस पलट गई जिससे रीवा सैनिक स्कूल के 13 वर्षीय छात्र समर की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार आधी रात के बाद जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम तिराहे पर हुई। बस रीवा से ग्वालियर जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) सलिल शर्मा ने बताया कि टक्कर के बाद बस पलट गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

 

उन्होंने बताया कि रीवा में सैनिक स्कूल का एक छात्र और लगभग 20 अन्य लोग दुर्घटना में घायल हो गए। जिला अस्पताल के डॉ. रोशन द्विवेदी ने बताया कि पीड़ितों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां लड़के को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें आगे के इलाज के लिए ग्वालियर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लड़का दिवाली के त्योहार के लिए अपने पैतृक स्थान लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शी रामेश्वर पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि वह बागेश्वर धाम से अपने एक दोस्त के साथ जा रहा था, तभी उसने देखा कि ट्रक का टायर फट गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने पहियों पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन बस से जा टकराया। पटेल ने घटना की जानकारी एसडीओपी को दी। पटेल ने बताया कि उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर बस की खिड़कियां तोड़कर 25 से 30 लोगों को बाहर निकाला।

Web Title: Chhatarpur Bus overturns after hitting truck 13-year-old student of Rewa Sainik School killed and 20 others injured returning to his native place for Diwali festival

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे