35 वर्षीय पूर्व बैंककर्मी ने क्रिक्रेट बल्ले से पत्नी को मारा, दो बच्चों को जहर खिलाया और फांसी लगाकर दी जान

By भाषा | Published: January 2, 2022 09:06 PM2022-01-02T21:06:27+5:302022-01-02T21:26:34+5:30

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को घरेलू झगड़े के दौरान 35 वर्षीय इस व्यक्ति ने क्रिक्रेट के बल्ले से पत्नी पर जानलेवा वार किया।

Chennai 35-year old ex-bank worker killed wife and two children cricket bat domestic quarrel hanged himself | 35 वर्षीय पूर्व बैंककर्मी ने क्रिक्रेट बल्ले से पत्नी को मारा, दो बच्चों को जहर खिलाया और फांसी लगाकर दी जान

गोबीचेट्टीपलयम में उनके परिवार के सदस्यों को इस घटना की सूचना दे दी गयी है।

Highlightsजहर मिश्रित खाना बच्चों को खिला दिया गया।बिस्तर पर मृत पड़े मिले। हत्या करने के बाद इस व्यक्ति ने फांसी लगा ली।

चेन्नईः तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 35 वर्षीय एक पूर्व बैंककर्मी ने घरेलू झगड़े के दौरान अपनी पत्नी तथा दो बच्चों की कथित रूप से हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। उनमें एक बच्चा महज ढाई साल का था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि इस अतिवादी कदम के पीछे की वजह यह है कि वह कर्ज तले दबा था। पुलिस के अनुसार यह परिवार इरोड जिले के गोबीचेट्टीपलयम का रहने वाला था और पिछले कुछ समय से चेन्नई में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को घरेलू झगड़े के दौरान 35 वर्षीय इस व्यक्ति ने क्रिक्रेट के बल्ले से पत्नी पर जानलेवा वार किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि जहर मिश्रित खाना बच्चों को खिला दिया गया, क्योंकि वे बिस्तर पर मृत पड़े मिले। उनकी (तीनों की) हत्या करने के बाद इस व्यक्ति ने फांसी लगा ली।’’ उन्होंने बताया कि शहर में इस परिवार का कोई मित्र या रिश्तेदार नहीं है और गोबीचेट्टीपलयम में उनके परिवार के सदस्यों को इस घटना की सूचना दे दी गयी है। शव अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिये गये हैं।

बड़े भाई की मौत से सदमे में आये युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में 22 वर्षीय एक युवक अपने बड़े भाई की मौत का सदमा न सह सका और उसने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । सोहागपुर पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि यह घटना कोटमा गांव में शनिवार रात को हुई।

उन्होंने कहा कि सोहागपुर पुलिस थाना अंतर्गत कोटमा गांव निवासी दिवंगत ओम प्रकाश मिश्रा के दो बेटे उपेंद्र मिश्रा (27) और शिवेंद्र मिश्रा (22) अपने कुछ दोस्तों के साथ 31 दिसंबर को पिकनिक मनाने गये थे। उन्होंने कहा कि इसी बीच नहाने के दौरान उपेंद्र मिश्र गहरे पानी में चला गया जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

परिहार ने बताया कि दोनों भाइयों में बहुत ही गहरी दोस्ती थी जिससे चलते शिवेंद्र अपने भाई की मौत को सह न सका और शनिवार रात उसने अपनी बहन को मोबाइल पर फोन करके कहा कि अपना ख्याल रखना और इसके बाद उसने घर के पीछे खेत के एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Web Title: Chennai 35-year old ex-bank worker killed wife and two children cricket bat domestic quarrel hanged himself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे