पत्नी ने जबरन नाबालिग बेटे का खतना कराया, मुस्लिम नामकरण किया, पति ने मामला दर्ज कराया

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 12, 2022 10:17 PM2022-01-12T22:17:49+5:302022-01-13T13:54:57+5:30

मुस्लिम पत्नी ने जबरन उनके नाबालिग बेटे का खतना किया और उसका नाम बदलकर मुस्लिम नामकरण कर दिया।

Chattisgarh Muslim wife forcibly circumcised minor son changed name nomenclature Hindu resident filed complaint Sanna PS  | पत्नी ने जबरन नाबालिग बेटे का खतना कराया, मुस्लिम नामकरण किया, पति ने मामला दर्ज कराया

बिना परिवार के जानकारी के अंबिकापुर ले जाकर धर्म परिवर्तन करा दिया। (Jashpur ASP Pratibha Pandey)

Highlightsजशपुर एएसपी प्रतिभा पांडे ने कहा कि यह मामला सामने आया है।धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।8 साल के बच्चे को पत्नी ने खतना कराकर धर्म परिवर्तन करा दिया।

रायपुरः छत्तीसगढ़ में अजीब मामला सामने आया है। हिंदू शख्स ने सन्ना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी मुस्लिम पत्नी ने जबरन उनके नाबालिग बेटे का खतना किया और उसका नाम बदलकर मुस्लिम नामकरण कर दिया।

जशपुर एएसपी प्रतिभा पांडे ने कहा कि यह मामला सामने आया है। आईपीसी और धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पति ने कहा कि 8 साल के बच्चे को पत्नी ने खतना कराकर धर्म परिवर्तन करा दिया।

जशपुर के सन्ना निवासी शख्स ने मुस्लिम लड़की से शादी किया था। पत्नी हिंदू रीति रिवाज का पालन कर रही थी। बिना परिवार के जानकारी के अंबिकापुर ले जाकर धर्म परिवर्तन करा दिया। पत्नी के साथ में उसकी सास भी थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने पिता की अनुमति के ​बगैर बालक का धर्म परिवर्तन करने के आरोप में बालक की मां और नानी को गिरफ्तार किया है। जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की पुलिस ने आठ वर्षीय बालक का धर्म परिवर्तन करने के आरोप में उसकी मां और नानी को गिरफ्तार किया।

वहीं, बालक की मामी की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालक के पिता की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। बालक के पिता ने पुलिस में शिकायत की है कि उसने 10 वर्ष पहले एक मुस्लिम महिला से हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किया था। विवाह के बाद उनका एक बेटा और एक बेटी हुई।

उसका परिवार हिंदू परंपरा का पालन करते हुए जीवन व्यतीत कर रहा था। बालक के पिता ने शिकायत में कहा है कि पिछले वर्ष नवंबर में उसकी पत्नी आठ वर्षीय बेटे को लेकर अपने मायके सरगुजा जिले गई और वहां अपने परिजनों के साथ मिलकर बालक का धर्म परिवर्तन कर उसका नाम भी बदल दिया।

Web Title: Chattisgarh Muslim wife forcibly circumcised minor son changed name nomenclature Hindu resident filed complaint Sanna PS 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे