चंडीगढ़ः सरकारी स्कूल की टीचर का शव कंबल में लिपटा मिला, पति के खिलाफ हत्या का मामला हुआ दर्ज

By रामदीप मिश्रा | Published: September 17, 2020 11:38 AM2020-09-17T11:38:38+5:302020-09-17T11:38:38+5:30

कथित तौर पर पीड़िता की मौत पुलिस के पहुंचने से 48 घंटे पहले हो गई थी। उसकी मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम परीक्षा के बाद पता चलेगा। ज्योति रामदरबार के पास सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (GMSSS), करसन में सामाजिक विज्ञान की टीचर थीं।

Chandigarh: Government school teacher found dead, husband booked for murder | चंडीगढ़ः सरकारी स्कूल की टीचर का शव कंबल में लिपटा मिला, पति के खिलाफ हत्या का मामला हुआ दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights40 वर्षीय सरकारी टीचर ज्योति मंगलवार देर रात सेक्टर 23 स्थित अपने सरकारी क्वाटर पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई हैं।मृतका का 43 वर्षीय पति मनदीप सिंह अपने 9 साल के छोटे बेटे के साथ फरार हो गया है।

चंडीगढ़ः 40 वर्षीय सरकारी टीचर ज्योति मंगलवार देर रात सेक्टर 23 स्थित अपने सरकारी क्वाटर पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई हैं। इस बीच मृतका का 43 वर्षीय पति मनदीप सिंह अपने 9 साल के छोटे बेटे के साथ फरार हो गया है। वह भी एक सरकारी टीचर है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस को पीड़ित का बड़ा बेटा इश्मीत (13) सोमवार शाम लुधियाना मिला। उसने लुधियाना पुलिस को बताया कि उसके पिता मनदीप सिंह का कहना है कि उसकी मां कोरोना संक्रमित है और इसलिए वे घर छोड़ रहे हैं। इश्मीत ने पहले दावा किया कि उसके पिता ने उसके दोनों पैर पकड़कर उसे पानी में नाले में फेंक दिया। हालांकि, बाद में वह मुकर गया और कहा कि वह फिसल गया था। स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसके बयान दर्ज किए गए हैं।

खबरों के अनुसार, इश्मीत लगभग डूब गया था, लेकिन उसे एक पेड़ का सहारा मिल गया, जिसपर उसने बैठकर पूरी रात बिताई। इसके बाद सुबह एक गुरुद्वारे के सेवादार ने उसे देख लिया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और मामले में पूछताछ की।

इसके बाद लुधियाना पुलिस की एक टीम चंडीगढ़ आई और शहर की पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस की टीम इश्मीत के घर गई, जहां दरवाजा बंद था। पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा और जैसे ही अंदर घुसी तो देखा कंबल में लिपटी हुई लाश पड़ी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कथित तौर पर पीड़िता की मौत पुलिस के पहुंचने से 48 घंटे पहले हो गई थी। उसकी मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम परीक्षा के बाद पता चलेगा। ज्योति रामदरबार के पास सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (GMSSS), करसन में सामाजिक विज्ञान की टीचर थीं। उसका पति मनदीप सिंह हिंदी में पीएचडी जीएमएसएसएस -47 में टीतर हैं। मंदीप के दो सेल फोन बंद हैं और पीड़ित ज्योति का मोबाइल फोन घर से गायब है।

एसएसपी विनित कुमार ने कहा, 'हमने साक्ष्य के आधार पर लापता पति मनदीप सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। मनदीप सिंह अपने छोटे बेटे के साथ अभी भी लापता है। वह अपने दोनों बेटों को अपनी कार में ले गया था। हत्या के संदिग्ध का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।'

Web Title: Chandigarh: Government school teacher found dead, husband booked for murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे