Viral Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रिटायर टीचर के साथ चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला पास में ही किसी के घर जा रही थी. ये जगह उनके घर से कुछ ही दूरी पर थी. इस बीच एक शख्स महिला के पास आया और उनसे रास्ता पूछा. फिर क्या था शख्स ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली.
हालांकि बदमाश को कामयाबी नहीं मिली. महिला द्वारा शोर मचाए जाने के बाद बदमाश वहां से भाग निकला. जैसे ही महिला ने हल्ला मचाया शख्स के हाथ से चेन गिर गई और वह भाग निकला. यह सबकुछ कैमरे में कैद हो गया.
यह मामला हरदोई के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में सबसे बिजी बाजार सिनेमा रोड के पास का है. यहां वंशी नगर मोहल्ले की 70 वर्षीया मिथिलेश शुक्ला चेन स्नेचर के हमले का शिकार हुईं.
मिथिलेश शुक्ला पड़ोस में कहीं जा रही थीं. तभी एक शख्स उनके पास आया और रास्ता पूछने लगा. बात करते हुए शख्स ने महिला के गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली और भागने लगा. हालांकि भागते समय चोर के हाथ से चेन गिर गई. महिला के बेटे ने पुलिस से इस बारे में शिकायत की है. सब पुलिस महकमे की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं.