Madhya Pradesh: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने टैंकर से पोस्ता स्ट्रॉ किया जब्त

By मुकेश मिश्रा | Updated: February 22, 2025 11:19 IST2025-02-22T11:19:32+5:302025-02-22T11:19:36+5:30

Madhya Pradesh: आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद टैंकर और  मादक पदार्थ को जब्त कर लिया और एक व्यक्ति को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया।

Central Narcotics Bureau seized poppy straw from the tanker | Madhya Pradesh: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने टैंकर से पोस्ता स्ट्रॉ किया जब्त

Madhya Pradesh: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने टैंकर से पोस्ता स्ट्रॉ किया जब्त

Madhya Pradeshकेंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तेल टैंकर से ढाई क्विंटल अवैध पोस्ता स्ट्रॉ जब्त किया है।मादक पदार्थ टेंकर में  छिपा कर नीमच से पंजाब ले जाया जा रहा था। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील में स्थित पीपल्या मंडी टोल नाका पर की गई।

सीबीए को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि एक आयशर ट्रक (टैंकर) जिसका पंजीकरण हरियाणा का है, उसमें विशेष रूप से बनाए गए गुप्त कक्ष में अवैध पोस्ता स्ट्रॉ छिपाकर पंजाब ले जाया जा  रहा है।इस सूचना के आधार पर सीबीएन  नीमच की एक टीम गठित की गई।जिसने  वाहन को पीपल्या मंडी टोल प्लाजा पर पकड़ लिया।

सुरक्षा और लॉजिस्टिक कारणों से वाहन की मौके पर तलाशी लेना संभव नहीं था, इसलिए उसे सीबीएन कार्यालय लाया गया। गहन तलाशी के दौरान टैंकर के नीचे बने विशेष गुप्त कक्ष से 22 बैग बरामद किए गए, जिनमें कुल 241.950 किलोग्राम अवैध पोस्ता स्ट्रॉ था। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद टैंकर और  मादक पदार्थ को जब्त कर लिया और एक व्यक्ति को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया।

सीबीएन अधिकारियों ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है और इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Web Title: Central Narcotics Bureau seized poppy straw from the tanker

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे