पिछले तीन सालों में नेताओं और वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ 160 मामले CBI ने किए दर्ज, पढ़ें रिपोर्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 22, 2019 08:41 AM2019-11-22T08:41:54+5:302019-11-22T08:41:54+5:30

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2016, 2017, 2018, और 2019 के अक्टूबर तक नेताओं और वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ 160 मामले दर्ज किए गए हैं।

CBI registers 160 cases against politicians and senior officers in last three years | पिछले तीन सालों में नेताओं और वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ 160 मामले CBI ने किए दर्ज, पढ़ें रिपोर्ट

पिछले तीन सालों में नेताओं और वरिष्ठ अफसरों के खिलाफ 160 मामले CBI ने किए दर्ज, पढ़ें रिपोर्ट

पिछले तीन वर्षों में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं के खिलाफ सीबीआई द्वारा 160 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्यसभा में गुरुवार को यह जानकारी दी गई. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, 'सीबीआई ने पिछले तीन वर्षों अर्थात वर्ष 2016, वर्ष 2017, वर्ष 2018 और वर्ष 2019 के दौरान (31 अक्तूबर 2019 तक) संयुक्त सचिव और उससे ऊपर के स्तर के अधिकारियों, बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बोर्ड स्तर के अधिकारियों और राजनीतिज्ञों के खिलाफ कुल 160 मामले (नियमित मामले / प्रारंभिक जांच) दर्ज किए हैं.'

उन्होंने कहा कि कुल मामलों में से 54 मामले संयुक्त सचिव और उच्च स्तर के अधिकारियों के खिलाफ, 50 मामले बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में बोर्ड स्तर के अधिकारियों के खिलाफ और 56 राजनेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए.

Web Title: CBI registers 160 cases against politicians and senior officers in last three years

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIसीबीआई