PMO के नाम से फर्जी लेटर बना महाराष्ट्र के सीएम को भेजा, कई ऑफिसर के थे फेक दस्तखत, CBI ने ऐसे किया गिरफ्तार

By पल्लवी कुमारी | Published: November 21, 2019 10:43 AM2019-11-21T10:43:07+5:302019-11-21T10:43:07+5:30

आरोपी सुरिंदर मित्तल पर आरोप है कि उसने पीएमओ के नाम से कई जाली पत्र बनाए थे और एक फर्जी लेटर तो उसने महाराष्ट्र के सीएम के नाम से भेजा था।

CBI arrests contractor for forging letter of PM's Office pmo | PMO के नाम से फर्जी लेटर बना महाराष्ट्र के सीएम को भेजा, कई ऑफिसर के थे फेक दस्तखत, CBI ने ऐसे किया गिरफ्तार

PMO के नाम से फर्जी लेटर बना महाराष्ट्र के सीएम को भेजा, कई ऑफिसर के थे फेक दस्तखत, CBI ने ऐसे किया गिरफ्तार

Highlightsजांच के बाद पता चला कि पीएमओ की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ऐसा कोई पत्र नहीं भेजा गया था। पीएमओ के ओर से यह भी आरोप लगाया गया था कि महाराष्ट्र के स्थानीय अधिकारी भी पक्षपात कर रहे हैं।

सीबीआई ने मुंबई से बुधवार (20 नवंबर) को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो पीएमओ (PMO) के नाम का फर्जी लेटर बनाता था। आरोपी का नाम सुरिंदर मित्तल है। पेशे से वह एक प्राइवेट कांट्रैक्टर था। इस आरोपी के खिलाफ पीएमओ के कार्यालय दिल्ली से सीबीआई को शिकायत की गई थी। 

सुरिंदर मित्तल पर आरोप है कि उसने पीएमओ के नाम से कई जाली पत्र बनाए थे और एक फर्जी लेटर तो उसने महाराष्ट्र के सीएम के नाम से भेजा था। पत्र पर पीएमओ के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी के हस्ताक्षर भी थे। प्लाट के विकास के लिए किया गया खेल सीबीआई ने प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायत के बाद केस दर्ज किया था। 

शिकायत में क्या लगाया गया था आरोप

शिकायत में आरोप था कि 27 नवंबर 2017 को एक कथित पत्र पीएमओ के लेटरहेड पर संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर से जारी किया गया था। इसमें बांद्रा ईस्ट के एक प्लाट के विकास के लिए सरकारी एजेंसियों से लाभ लेने की कोशिश की गई थी। फर्जी पत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए मैसर्स विलेयति राम मित्तल, नवी मुंबई के पक्ष में दिया गया था। पीएमओ के ओर से यह भी आरोप लगाया गया था कि महाराष्ट्र के स्थानीय अधिकारी भी पक्षपात कर रहे हैं।

जांच के बाद पता चला कि पीएमओ की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ऐसा कोई पत्र नहीं भेजा गया था। जिसके बाद सीबीआई ने जांच के बाद इस आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। 

Web Title: CBI arrests contractor for forging letter of PM's Office pmo

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे