लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी झेल रहा व्यापारी अफीम बेचने के प्रयास में गिरफ्तार, 1.2 लाख रुपये की अफीम जब्त

By भाषा | Published: August 9, 2020 05:18 AM2020-08-09T05:18:03+5:302020-08-09T05:18:03+5:30

पुलिस ने बताया कि वह ग्राहकों को अफीम पहुंचाने के लिए सिकंदराबाद जा रहा था तभी रास्ते में गाड़ियों की जांच के दौरान वह पकड़ा गया।

Businessman facing losses during lockdown held for trying to sell opium | लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी झेल रहा व्यापारी अफीम बेचने के प्रयास में गिरफ्तार, 1.2 लाख रुपये की अफीम जब्त

लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी झेल रहा व्यापारी अफीम बेचने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअफीम बेचने की कोशिश करने एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है।व्यापारी के पास से 1.2 लाख रुपये मूल्य की अफीम जब्त की गई।

हैदराबाद। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते वित्तीय समस्याओं से घिर जाने के बाद कथित रूप से अफीम बेचने की कोशिश करने पर 40 वर्षीय एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यहां ओल्ड बोवेनपल्ली इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया और उसके पास से 1.2 लाख रुपये मूल्य की अफीम जब्त की गयी।

पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति राजस्थान का है और तेलंगाना में टाइल्स की उसकी दो दुकानें हैं लेकिन लॉकडाउन में दुकानें बंद होने के कारण वह राजस्थान चला गया। उसे बड़ा नुकसान हुआ। पुलिस के मुताबिक उसके एक दोस्त ने उसे इस घाटे से उबरने के लिए अफीम बेचने की सलाह दी और उसने उसे 300 ग्राम अफीम बेची।

पुलिस ने बताया कि वह ग्राहकों को अफीम पहुंचाने के लिए सिकंदराबाद जा रहा था तभी रास्ते में गाड़ियों की जांच के दौरान वह पकड़ा गया। वह जून में हैदराबाद लौटा था । उसका दोस्त फरार हो गया है जिसे पुलिस तलाश रही है।

Web Title: Businessman facing losses during lockdown held for trying to sell opium

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे