बस ने ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर, सात लोगों की मौत, दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिरी

By भाषा | Published: January 28, 2020 08:12 PM2020-01-28T20:12:51+5:302020-01-28T20:12:51+5:30

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के ज़िले में मालेगांव-देओला सड़क पर मेशी फाटा पर शाम में हुई दुर्घटना में 20 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं।

Bus collided in auto rickshaw, seven people died, both vehicles fell into a roadside well | बस ने ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर, सात लोगों की मौत, दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिरी

अधिकारी ने बताया कि कुएं में से शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

Highlightsराज्य परिवहन की तेज़ रफ्तार में आ रही बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।अधिकारी ने बताया कि घायलों में अधिकतर बस की सवारियां हैं।

महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के ज़िले में मालेगांव-देओला सड़क पर मेशी फाटा पर शाम में हुई दुर्घटना में 20 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हुए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य परिवहन की तेज़ रफ्तार में आ रही बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घायलों में अधिकतर बस की सवारियां हैं। अधिकारी ने बताया कि कुएं में से शवों को बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और स्थानीय बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। 

सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

उत्तर प्रदेश में नोएडा के जेवर थानाक्षेत्र क्षेत्र के किशोर पुर गांव के पास मंगलवार को एक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर झाझर रोड पर किशोर पुर गांव के पास मंगलवार शाम चार बजे के करीब एक हौंडा सिटी कार नीलगाय से टकराकर 12 फीट गड्ढे में जा गिरी, फिर वहां से उछलती हुई वह पेड़ से जा टकराई।

डीसीपी ने बताया कि इस घटना में किशोर पुर गांव के कक्षा दसवीं के दो छात्रों-- सुमित और दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे विनीत और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों रनहेरा गांव के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि सुमित और किशोर ने स्कूल से घर आते समय होंडा सिटी कार में लिफ्ट लिया था। डीसीपी ने बताया कि दोनों के परिजनों ने कार चालक विनीत के खिलाफ थाना जेवर में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि विनीत तेजी एवं लापरवाही से कार चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Bus collided in auto rickshaw, seven people died, both vehicles fell into a roadside well

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे