Bulli Bai App Case: दिल्ली के पटियाला हाउस ने खारिज की विशाल झा की अग्रिम जमानत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2022 06:26 PM2022-01-22T18:26:33+5:302022-01-22T18:28:07+5:30

बुली बाई ऐप मामले के एक आरोपी विशाल झा की अग्रिम जमानत जमानत याचिका को दिल्ली के पटियाला हाउस ने खारिज कर दिया है।

Bulli Bai App Case Patiala House Court rejects the anticipatory bail petition of accused Vishal Sudhirkumar Jha | Bulli Bai App Case: दिल्ली के पटियाला हाउस ने खारिज की विशाल झा की अग्रिम जमानत

Bulli Bai App Case: दिल्ली के पटियाला हाउस ने खारिज की विशाल झा की अग्रिम जमानत

Highlightsपटियाला हाउस कोर्ट ने बुली बाई ऐप मामले के आरोपी विशाल झा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी हैबुली बाई ऐप में मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें डालकर उन्हें निशाना बनाया गया था

नई दिल्ली: दिल्ली के पटियाला हाउस ने बुली बाई ऐप मामले के एक आरोपी विशाल झा की अग्रिम जमानत जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कोर्ट ने आदेश पारित करते हुए कहा कि आवेदक के खिलाफ आरोप गंभीर प्राकृतिक हैं क्योंकि यह एक विशेष समुदाय की महिलाओं की गरिमा पर सीधा हमला है।

बता दें कि गुरुवार को मुंबई की एक अदालत ने 'बुली बाई' ऐप से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार तीन छात्रों की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था। तीन आरोपियों में विशाल कुमार झा, श्वेता सिंह और मयंक रावत का नाम शामिल है। मालूम हो, बुली बाई ऐप में मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें डालकर उन्हें निशाना बनाया गया था। वहीं, पांच जनवरी को उत्तराखंड से सिंह (18) और रावत (21) को मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया था, जबकि बेंगलुरु से झा को चार जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

क्या है बुली बाई ऐप?

स्लिम महिलाओं को अपमानित करने और उनकी नीलामी कर पैसा कमाने के लिए बुली बाई ऐप को बनाया गया है। ओपन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट साइट GitHub पर इस ऐप्लीकेशन को बनाया था। बताते चलें कि इंटरनेट से मशहूर महिलाओं, सेलेब्स और प्रभावशाली लोगों की तस्वीरें लेकर साइबर अपराधी इस ऐप उनका इस्तेमाल करते हैं ताकि वो पैसा कमा सकें। यही नहीं, पीड़ित महिलाओं की सहमति के बिना इस ऐप पर उनकी तस्वीरों और अन्य पर्सनल डिटेल्स को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था। 

Web Title: Bulli Bai App Case Patiala House Court rejects the anticipatory bail petition of accused Vishal Sudhirkumar Jha

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे