उत्तर प्रदेश के मथुरा में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आए सांड, 10 की मौत, कई घायल

By भाषा | Published: February 21, 2020 08:16 PM2020-02-21T20:16:22+5:302020-02-21T20:16:22+5:30

घायल सांडों को इलाज एवं बेहतर देखभाल के लिए वृन्दावन स्थित सुरभि गौशाला भेजा गया है। राया थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया, ‘‘यह घटना यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे सुबह उस समय हुई जब कुछ किसान खेत में फसल को नुकसान पहुंचा रहे जानवरों को भगाने का प्रयास कर रहे थे।

Bull killed by passenger train in Mathura, Uttar Pradesh, 10 dead, many injured | उत्तर प्रदेश के मथुरा में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आए सांड, 10 की मौत, कई घायल

ट्रेन सुबह 6 बजे ही मथुरा छावनी स्टेशन से छूटी थी।

Highlights55354 फास्ट पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे 10 सांड मौके पर ही मारे गए।घटना की जानकारी मिलते ही मांट से पशु चिकित्सकों को बुलाकर परीक्षण एवं उपचार कराया गया।

उत्तर प्रदेश के मथुरा छावनी स्टेशन से कासगंज जा रही 55354 फास्ट पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ जाने से 12 गोवंशीय पशु (सांड) कट गए, जिनमें से दस की मौके पर ही मौत हो गई व दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल सांडों को इलाज एवं बेहतर देखभाल के लिए वृन्दावन स्थित सुरभि गौशाला भेजा गया है। राया थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया, ‘‘यह घटना यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे सुबह उस समय हुई जब कुछ किसान खेत में फसल को नुकसान पहुंचा रहे जानवरों को भगाने का प्रयास कर रहे थे। उन्हीं में से कुछ सांडों का झुण्ड जब रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रहा था, तभी वे मथुरा से कासगंज जा रही 55354 फास्ट पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे 10 सांड मौके पर ही मारे गए जबकि दो घायल हो गए।’’

उन्होंने बताया, ‘‘घटना की जानकारी मिलते ही मांट से पशु चिकित्सकों को बुलाकर परीक्षण एवं उपचार कराया गया एवं मृत पशुओं के शव परीक्षण हेतु भेज दिए गए। इस बीच ट्रेन भी करीब 15 मिनट रुकी रही। इंजन ड्राईवर तथा गार्ड द्वारा केटल गार्ड आदि की जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन सुबह 6 बजे ही मथुरा छावनी स्टेशन से छूटी थी।’’ 

Web Title: Bull killed by passenger train in Mathura, Uttar Pradesh, 10 dead, many injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे