बुलंदशहर हिंसा: आज लखनऊ पहुंचे सुमित के परिजन, CM योगी आदित्यनाथ से करेंगे मुलाकात

By स्वाति सिंह | Published: December 19, 2018 10:37 AM2018-12-19T10:37:10+5:302018-12-19T10:37:10+5:30

उत्तर पदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बुलंदशहर जिले के स्याना थानाक्षेत्र में हुई हिंसा के सिलसिले में दो वांछित आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Bulandshahr voilance: Father of Sumit has reached Lucknow. He will meet CM Yogi Adityanath later today | बुलंदशहर हिंसा: आज लखनऊ पहुंचे सुमित के परिजन, CM योगी आदित्यनाथ से करेंगे मुलाकात

बुलंदशहर हिंसा: आज लखनऊ पहुंचे सुमित के परिजन, CM योगी आदित्यनाथ से करेंगे मुलाकात

Highlightsबुलंदशहर हिंसा में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह तथा एक युवक सुमित की मौत हो गयी थी।सुमित के परिजन शहीद के दर्जे की मांग कर रहे हैं। सुमित के परिजनों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को चिठ्ठी लिखकर 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी थी।

बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सुमित के पिता बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सुमित के परिजन शहीद के दर्जे की मांग कर रहे हैं। अभी हाल ही में सुमित के परिजनों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को चिठ्ठी लिखकर 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी थी।

बता दें कि सुमित के परिजन अपने बेटे की मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वह अनशन पर भी बैठे थे। उस वक्त एडीएम प्रशासन के समझाने पर उन्होंने अनशन खत्म कर दिया था। लेकिन उसके बाद से सुमित के परिजन लगातार मुआवजे की मांग करते आ रहे हैं। अपने बेटे की तेहरवीं के बाद उन्होंने प्रशासन चेतावनी भी दी थी। उन्होंने कहा था अगर उनकी बातों पर सरकार ध्यान नहीं किया तो वह अपनी पत्नी के साथ सीएम के आवास के सामने 18 दिसंबर को आत्मदाह कर लेंगे। 


उधर, उत्तर पदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बुलंदशहर जिले के स्याना थानाक्षेत्र में हुई हिंसा के सिलसिले में दो वांछित आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि सचिन उर्फ कोबरा एवं जानी चौधरी तीन दिसंबर को स्याना में हुई हिंसा के सिलसिले में वांछित थे।

प्रवक्ता ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ नोएडा की टीम ने सचिन और जानी को स्याना थानाक्षेत्र के गठिया बादशाहपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर हिंसा में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह तथा एक युवक सुमित की मौत हो गयी थी।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Bulandshahr voilance: Father of Sumit has reached Lucknow. He will meet CM Yogi Adityanath later today

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे