बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सुमित का वीडियो वायरल, पुलिसवालों पर करते दिखा पत्थरबाजी, पिता ने दी आत्महत्या की धमकी

By पल्लवी कुमारी | Published: December 6, 2018 03:22 AM2018-12-06T03:22:44+5:302018-12-06T03:22:44+5:30

बुलंदशहर हिंसा घटना में मारे गए युवक सुमित का वीडियो असली है या एडिट कर वायरल किया गया है, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

Bulandshahr Violence: Father of sumit who died in riots says removed from the FIR otherwise he will suicide | बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सुमित का वीडियो वायरल, पुलिसवालों पर करते दिखा पत्थरबाजी, पिता ने दी आत्महत्या की धमकी

बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सुमित का वीडियो वायरल, पुलिसवालों पर करते दिखा पत्थरबाजी, पिता ने दी आत्महत्या की धमकी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना में गोकशी के बाद हुई हिंसा के मामले में एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस कथित वीडियो में इस हिंसा के दौरान मारा गया युवक सुमित अन्य युवकों के साथ पुलिस पर पथराव करता नजर आ रहा है। 

पुलिस कर रही है वायरल वीडियो की जांच

घटना में मारे गए युवक सुमित का वीडियो असली है या एडिट कर वायरल किया गया है, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। स्याना क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि उनके संज्ञान में भी ऐसा वीडियो आया है। उन्होंने कहा कि जब तक वीडियो की सत्यता की जांच ना हो तब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। 

सुमित के पिता ने दी आत्महत्या करने की धमकी 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुमित के पिता, जिनका बेटा  3 दिसंबर को बुलंदशहर में कथित गाय वध पर विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गया। उनका कहना है कि मैंने और मेरे परिवार ने पिछले तीन दिनों से भोजन नहीं किया है। हम बिना खाने के ही जी रहे हैं। अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई है और एफआईआर से मेरे बेटे सुमित का नाम नहीं हटाया गय तो हम इस भूख हड़ताल को जारी रखेंगे, भले ही हम अंत में मर जाएं। 


गौरतलब है कि तीन दिसंबर को स्याना बवाल के बाद सोशल मीडिया पर लगातार घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें इंस्पेक्टर सुबोध को मारकर भागते युवकों का वीडियो, गोकशी को लेकर हंगामा करते युवकों का वीडियो, पुलिस के लाठीचार्ज, युवकों द्वारा चौकी में आगजनी, सुमित को गोली लगने का वीडियो वायरल हो चुका है। 

एक के बाद एक बुलंदशहर को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं कई वीडियो 
 

बुधवार को एक और कथित वीडियो जारी हुआ, जिसे सुमित को गोली लगने की घटना से पहले का बताया जा रहा है। इसमें कुछ युवक पुलिस पर पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। इन युवकों में सुमित को भी शामिल दिखाया गया है, जो पुलिस पर पथराव करता नजर आ रहा है। 

इसके बाद सुमित को गोली लगने, पुलिसकर्मियों के भागने तथा युवकों द्वारा सुमित को उपचार के लिए ले जाने का वीडियो है। यह वीडियो असली है या एडिट कर वायरल किया गया है, इस बारे में मृतक सुमित के परिजनों का भी अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

गौरतलब है कि सुमित की मौत के बाद उसके परिजनों ने बताया कि सुमित ने पुलिस भर्ती की परीक्षा भी दी थी, जिसका परिणाम आने वाला है। सोमवार दोपहर सुमित का एक दोस्त अरविंद के घर पर शादी का कार्ड देने के लिए गया हुआ था। चाय पीने के बाद वह दोस्त को बाइक पर लेकर चिंगरावठी पुलिस चौकी के सामने बस स्टॉप पर छोड़ने चला गया। थोड़ी ही देर बाद उसके गोली लगने की सूचना परिजनों को मिली।

वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि पहली फायरिंग ग्रामीणों की तरफ से हुई थी जबकि पुलिस की तरफ से हवा में फायरिंग की गई थी। एफआईआर में भी ये बात कही गई हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में सुमित की भी मौत हुई है और उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Bulandshahr Violence: Father of sumit who died in riots says removed from the FIR otherwise he will suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे