बुलंदशहर हिंसा: एक और आरोपी ने वीडियो में खुद को निर्दोष और मारे गए पुलिस सुबोध को कहा ‘भ्रष्ट’

By भाषा | Published: December 7, 2018 12:37 AM2018-12-07T00:37:02+5:302018-12-07T00:37:02+5:30

इससे पहले, बुलंदशहर काण्ड के मुख्य अभियुक्त बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज ने भी एक वीडियो जारी करके खुद को बेकुसूर बताया था। 

Bulandshahr violence: Another Accused In Video says Cop Killed By Mob Was Corrupt | बुलंदशहर हिंसा: एक और आरोपी ने वीडियो में खुद को निर्दोष और मारे गए पुलिस सुबोध को कहा ‘भ्रष्ट’

बुलंदशहर हिंसा: एक और आरोपी ने वीडियो में खुद को निर्दोष और मारे गए पुलिस सुबोध को कहा ‘भ्रष्ट’

Highlightsयह वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मारे गए पुलिस अधिकारी के परिजनो के बीच यहां हुई मुलाकात के बाद सामने आया है।तीन दिसम्बर को गोकशी को लेकर बजरंग दल तथा कुछ अन्य संगठनों द्वारा चिंगरावठी क्षेत्र में हिंसा के दौरान गोली लगने से स्याना कोतवाली के इंस्पेक्टर सिंह तथा सुमित नामक युवक की मृत्यु हो गयी थी

बुलंदशहर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी एवं बजरंग दल के नेता योगेश राज के बाद इसी मामले में वांछित एक और अभियुक्त का वीडियो सामने आया है । इसमें वह स्वयं को निर्दोष और हिंसा में मारे गए पुलिस अधिकारी को भ्रष्ट करार दिया है ।

प्रकरण के अभियुक्त तथा स्थानीय भाजपा नेता शिखर अग्रवाल के इस वीडियो में वह खुद को निर्दोष बताते हुए शहीद पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर इल्जाम लगा रहा है। उसका कहना है कि गोकशी की घटना के बाद हुई हिंसा के लिये सिंह जिम्मेदार थे ।

मालूम हो कि तीन दिसम्बर को गोकशी को लेकर बजरंग दल तथा कुछ अन्य संगठनों द्वारा चिंगरावठी क्षेत्र में हिंसा के दौरान गोली लगने से स्याना कोतवाली के इंस्पेक्टर सिंह तथा सुमित नामक युवक की मृत्यु हो गयी थी।

अग्रवाल का दावा है कि इंस्पेक्टर सिंह ने उसे तथा उसके साथियों को गोकशी का मुकदमा दर्ज कराने से रोका था, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गयी । साथ ही उन्होंने उसे और उसके सहयोगियों को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

उसका यह भी कहना है कि सिंह एक ‘भ्रष्ट‘ और मुस्लिम समुदाय की तरफदारी करने वाले पुलिस अफसर थे।

यह वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मारे गए पुलिस अधिकारी के परिजनो के बीच यहां हुई मुलाकात के बाद सामने आया है।

इससे पहले, बुलंदशहर काण्ड के मुख्य अभियुक्त बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज ने भी एक वीडियो जारी करके खुद को बेकुसूर बताया था। 

अग्रवाल और योगेश उन 27 नामजद अभियुक्तों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ बुलंदशहर में हिंसा के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Web Title: Bulandshahr violence: Another Accused In Video says Cop Killed By Mob Was Corrupt

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे