BPSC paper leak case: उपेंद्र कुशवाहा का करीबी गिरफ्तार मास्टरमाइंड शक्ति सिंह, नीतीश सरकार की भारी फजीहत, विपक्ष का हमला

By एस पी सिन्हा | Published: June 25, 2022 02:58 PM2022-06-25T14:58:23+5:302022-06-25T14:59:44+5:30

BPSC paper leak case: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जब जदयू में विलय हुआ तो शक्ति सिंह ने भी उपेन्द्र कुशवाहा के साथ जदयू की सदस्यता ले ली थी.

BPSC paper leak case jdu Upendra Kushwaha close mastermind Shakti Singh arrested Nitish government's trouble opposition attack | BPSC paper leak case: उपेंद्र कुशवाहा का करीबी गिरफ्तार मास्टरमाइंड शक्ति सिंह, नीतीश सरकार की भारी फजीहत, विपक्ष का हमला

बात खुलकर सामने आई है कि गिरफ्तार शक्ति सिंह जदयू का नेता है और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का करीबी भी रहा है.

Highlights आर्थिक अपराध इकाई ने प्रश्नपत्र लीक कांड का मास्टर माइंड जदयू नेता शक्ति सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक होने के बाद नीतीश सरकार की भारी फजीहत हुई थी. प्राचार्य और केंद्र अधीक्षक शक्ति कुमार को जांच टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

पटनाः बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले का तार सत्तारूढ़ दल जदयू के एक विरिष्ठ नेता से जुड़ गया है. दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार किया गया शक्ति सिंह जदयू का नेता भी है. वह पूर्व में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का प्रदेश संगठन सचिव था.

लेकिन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जब जदयू में विलय हुआ तो शक्ति सिंह ने भी उपेन्द्र कुशवाहा के साथ जदयू की सदस्यता ले ली थी. अब आर्थिक अपराध इकाई ने प्रश्नपत्र लीक कांड का मास्टर माइंड जदयू नेता शक्ति सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यहां बता दें कि बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक होने के बाद नीतीश सरकार की भारी फजीहत हुई थी.

फिर परीक्षा रद्द कर आर्थिक अपराध इकाई को जांच के आदेश दिये गये थे. जांच का क्रम जारी ही है कि इसबीच गया के राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्राचार्य और केंद्र अधीक्षक शक्ति कुमार को जांच टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अब यह बात खुलकर सामने आई है कि गिरफ्तार शक्ति सिंह जदयू का नेता है और जदयू संसदीय बोर्ड के  अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का करीबी भी रहा है.

उपेंद्र कुशवाहा से लेकर मंत्री अशोक चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वाली तस्वीरें शक्ति सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर रखी है. पूछताछ में शक्ति कुमार ने माना है कि उसी ने बीपीएससी प्रश्नपत्र के सी फार्मेट से मोबाइल से स्रकैन कर फॉरवर्ड किया था. 

ईओयू ने बताया कि पूछताछ में शक्ति कुमार ने बताया कि उसने ही यह कृत्य किया है. उसने अपने मोबाइल से बीपीएससी की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र कपिल देव नाम के व्यक्ति को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा था. विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है.

Web Title: BPSC paper leak case jdu Upendra Kushwaha close mastermind Shakti Singh arrested Nitish government's trouble opposition attack

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे