अरबपति बसपा नेता दीपक भारद्वाज हत्या मामला: 6 आरोपियों समेत बेटा नितेश बरी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 11, 2019 11:29 AM2019-12-11T11:29:26+5:302019-12-11T11:34:21+5:30

दीपक भारद्वाज बसपा के अरबपति नेता माने जाते थे। 2009 के आम चुनाव में पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे और उस समय चुनाव में वब सबसे अमीर उम्मीदवार थे।

Billionaire BSP leader Deepak Bhardwaj murder case: son Nitesh acquitted, including 6 accused | अरबपति बसपा नेता दीपक भारद्वाज हत्या मामला: 6 आरोपियों समेत बेटा नितेश बरी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनितेश भारद्वाज पर आरोप लगा था कि वह पिता की हत्या के मास्टरमाइंड थे। उन्हें 2013 में गिरफ्तार किया गया था। नितेश पर आरोप लगा था कि वह जवान महिला से पिता के संबंध रखने पर नाराज थे और उन्हें परिवार का धन खो देने का डर था। 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के मामले में गिरफ्तार उनके बेटे नितेश को अदालत ने बरी कर दिया है। टीओआई की खबर के मुताबिक साथ ही अदालत ने मामले के अन्य आरोपियों को भी बरी कर दिया है। एक आरोपी प्रदीप कुमार की कोर्ट कार्रवाई के दौरान मौत हो चुकी है। 

दीपक भारद्वाज बसपा के अरबपति नेता माने जाते थे। 2009 के आम चुनाव में पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे और उस समय चुनाव में वब सबसे अमीर उम्मीदवार थे। 2013 में दीपक भारद्वाज की हत्या कर दी गई थी। 

नितेश भारद्वाज पर आरोप लगा था कि वह पिता की हत्या के मास्टरमाइंड थे। उन्हें 2013 में गिरफ्तार किया गया था। 

नितेश पर आरोप लगा था कि वह जवान महिला से पिता के संबंध रखने पर नाराज थे और उन्हें परिवार का धन खो देने का डर था। 

पुलिस के मुताबिक, नितेश ने बलजीत नाम के शख्स से पिता के मामले में बात की। बलजीत ने धन के लिए पिता को मार डालने की बात कही थी। कहा जाता है कि हत्या को अंजाम देने के लिए पहले से 50 लाख रुपये खर्च किए गए थे। रुपयों के बदले बलजीत ने प्रतिभानंद को काम सौंपा। 

प्रतिभानंद ने अपने गुर्गे और ड्राइवर पुरुषोत्तम राणा उर्फ मोनू को हत्या करने के लिए कहा। राणा का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। आखिर दो असफल कोशिशों के बाद कातिलों ने दीपक भारद्वाज की हत्या कर दी। 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा ने नितेश भारद्वाज के अलावा अन्य आरोपियों बलजीत सिंह, राकेश, पुरुषोत्तम राणा, सुनील सिंह उर्फ सुनील मान, अमित मान, मचिंदरनाथ नामदेव उर्फ स्वामी प्रतिभानंद और रमेश कुमारी को बरी कर दिया।

Web Title: Billionaire BSP leader Deepak Bhardwaj murder case: son Nitesh acquitted, including 6 accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे