बिजनौरः बीमार बहन की दवाई के लिए पैसा न देने पर नाराज बेटे ने चाकू से वार करके 65 वर्षीय पिता को मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2021 02:26 PM2021-09-20T14:26:31+5:302021-09-20T14:27:24+5:30

उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नजीबाबाद का मामला है। आसिम ने घर में रखे चाकू से पिता युसूफ पर कई वार किए और फरार हो गया।

Bijnor son killed 65-year old father stabbing knife not paying money medicine sister | बिजनौरः बीमार बहन की दवाई के लिए पैसा न देने पर नाराज बेटे ने चाकू से वार करके 65 वर्षीय पिता को मार डाला

घटना को अंजाम देकर वह भाग गया।

Highlightsयुसूफ की बाद में मौत हो गयी।आरोपी की तलाश की जा रही है।रुपए मांगे जिस पर उनके बीच कहा सुनी हो गयी।

बिजनौरः उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नजीबाबाद में सोमवार को बीमार बहन की दवाई के लिए पैसा न देने पर नाराज बेटे ने चाकू से वार करके 65 वर्षीय पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया।

 

पुलिस के अनुसार आज सुबह लगभग नौ बजे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफ्तागंज में 32 वर्षीय आसिम ने पिता युसूफ (65) से बहन की दवा लाने के लिए कुछ रुपए मांगे जिस पर उनके बीच कहा सुनी हो गयी। आसिम ने घर में रखे चाकू से पिता युसूफ पर कई वार किए और फरार हो गया। युसूफ की बाद में मौत हो गयी। आरोपी की तलाश की जा रही है।

बांदा में पिता ने बेटी की हत्या की, गिरफ्तार

बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में सिमौनी गांव के नजदीक एक व्यक्ति ने अपनी 22 वर्षीय बेटी की कथित रूप से डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने बताया कि रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सिमौनी गांव के गडरा नाला के नजदीक तिंदवारी थाना क्षेत्र के जमुवां गांव के रहने वाले महमूद खां (49) ने अपनी बेटी हसीना उर्फ हुस्ना बानो (22) को डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर वह भाग गया।

उन्होंने बताया कि खेतों में काम कर रहे किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ ने कहा, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महमूद अपनी बेटी की शादी कराना चाह रहा था, लेकिन उसकी बेटी इसके लिए तैयार नहीं थी।"

पुलिस ने बताया कि बानो चार साल पहले कहीं चली गयी थी और तिंदवारी थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर पिता के सुपुर्द कर दिया था। वहीं, बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) एन.के. नागर ने बताया कि हत्यारोपी पिता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। नागर ने कहा, "अब तक की जांच में झूठी शान के लिए हत्या किया जाना सामने आया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गयी है।"

बुलंदशहर में आठ साल की बच्ची की गला रेत कर हत्या

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक गांव में आठ साल की एक बच्ची का गला काट कर उसकी हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या में उसके पूर्व पति और सात अन्य लोगों की भूमिका है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अपराध में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने कहा कि घटना जिले के अगौता पुलिस थानांतर्गत जॉलीगढ़ गांव में हुई।

Web Title: Bijnor son killed 65-year old father stabbing knife not paying money medicine sister

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे