Bijnor Hospital Rape: बसपा नेता शकील हाशमी के अस्पताल में नशे का इंजेक्शन लगाकर 32 वर्षीय महिला से दुष्कर्म, वीडियो बनाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 13, 2024 03:24 PM2024-09-13T15:24:52+5:302024-09-13T15:50:51+5:30

Bijnor Hospital Rape: ओंधा गांव का ही रहने वाला वसीलुद्दीन चार महीने पहले बीमार होने पर उसे चांदपुर में बसपा नेता डॉ. शकील हाशमी के अस्पताल ले गया था।

Bijnor Hospital Rape 32-year-old woman rape by injecting drug in BSP leader Dr Shakeel Hashmi's hospital video made | Bijnor Hospital Rape: बसपा नेता शकील हाशमी के अस्पताल में नशे का इंजेक्शन लगाकर 32 वर्षीय महिला से दुष्कर्म, वीडियो बनाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsनर्स ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी। वसीलुद्दीन ने बलात्कार किया और डॉ. शकील ने वीडियो बना ली। वसीलुद्दीन और डॉ. शकील समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Bijnor Hospital Rape:उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिस ने एक महिला द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता के अस्पताल में नशे का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाने की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वहीं बसपा नेता ने आरोपों को निराधार बताते हुए दावा किया है कि महिला कभी उनके क्लिनिक में नहीं आई थी। बसपा नेता खुद भी एक चिकित्सक हैं और उनपर घटना का वीडियो बनाने का आरोप है।

अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने बताया कि कि 32 वर्षीय महिला ने नौ सितंबर को चांदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि चार महीने पहले बीमार होने पर गांव में ही रहने वाला वसीलुद्दीन उसे चांदपुर में बसपा नेता डॉ. शकील हाशमी के अस्पताल ले गया था। महिला ने आरोप लगाया कि अस्पताल में नर्स ने इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी।

पीड़िता के अनुसार, इसके बाद वसीलुद्दीन ने उससे दुष्कर्म किया और डॉ. शकील ने उसका वीडियो बनाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने वसीलुद्दीन के बेटे अजीम से घटना की शिकायत की तो उसने उसे गालियां दीं। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में वसीलुद्दीन, अजीम, डॉ. शकील समेत तथा नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. शकील हाशमी, चांदपुर विधानसभा सीट पर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है। चांदपुर से बसपा के टिकट पर वर्ष 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव में असफल रहे हाशमी ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा, ‘‘मैं उस महिला को नहीं जानता और वह कभी मेरे क्लिनिक में नहीं आई। हमारे पास मरीजों का रिकॉर्ड है। यह मामला झूठा है। इस मामले में राजनीतिक संबंध हो सकता है।”

Web Title: Bijnor Hospital Rape 32-year-old woman rape by injecting drug in BSP leader Dr Shakeel Hashmi's hospital video made

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे