Bijnor friend murder: दोस्त के साथ शराब पी, आसिफ ने गन्ने खेत में ले जाकर कुकर्म की कोशिश की तो अयान ने चाकू मारकर हत्या की, शव खेत में दबाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 4, 2024 09:09 PM2024-08-04T21:09:36+5:302024-08-04T21:10:22+5:30

Bijnor friend murder: ग्रामीण क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने रविवार को बताया कि थाना कोतवाली देहात के गांव गंगोडा. का आसिफ 26 जुलाई से लापता था। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।

Bijnor friend murder Drink alcohol friend Asif tried commit adultery taking sugarcane field then Ayaan killed knife buried body field | Bijnor friend murder: दोस्त के साथ शराब पी, आसिफ ने गन्ने खेत में ले जाकर कुकर्म की कोशिश की तो अयान ने चाकू मारकर हत्या की, शव खेत में दबाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने आसिफ के दोस्त अयान से सख्ती से पूछताछ की।जुर्म कबूलते हुए बताया कि 26 जुलाई को दोनों ने शराब पी। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Bijnor friend murder: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने एक युवक को उसके दोस्त की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दोस्त ने शराब के नशे में कुकर्म का प्रयास किया तो आरोपी युवक ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर शव खेत में दबा दिया। ग्रामीण क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने रविवार को बताया कि थाना कोतवाली देहात के गांव गंगोडा. का आसिफ 26 जुलाई से लापता था। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।

एएसपी ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने आसिफ के दोस्त अयान से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का जुर्म कबूलते हुए बताया कि 26 जुलाई को दोनों ने शराब पी। इसके बाद आसिफ ने गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ कुकर्म की कोशिश की तो अयान ने चाकू से मारकर आसिफ की हत्या कर शव खेत में दबा दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अयान की निशानदेही पर खेत से आसिफ का शव बरामद कर उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू ,एक तमंचा और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। एएसपी ने कहा कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Bijnor friend murder Drink alcohol friend Asif tried commit adultery taking sugarcane field then Ayaan killed knife buried body field

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे