बिहार के समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से लूट लिए 9 लाख रुपये, पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
By एस पी सिन्हा | Published: March 1, 2023 05:27 PM2023-03-01T17:27:33+5:302023-03-01T17:29:43+5:30
बिहार के समस्तीपुर जिले में बैंक लूट का मामला सामने आया है। सभी अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे थे। सभी बाइक से आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

समस्तीपुर में बैंक में लूट (प्रतिकात्मक तस्वीर)
पटना: बिहार के समस्तीपुर जिले में बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट को अंजाम दिया। अपराधियों ने बैंक कैशियर को गन पॉइंट पर लेकर बैंक में रखा करीब 9 लाख रुपये लूट लिया। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर शंकर चौक के पास की है। अपराधी चार की संख्या में थे, जो दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश एनएच के रास्ते मुसरीघरारी की ओर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बैंक का ताला खुलते ही 4 की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे। सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी। अपराधियों की बोलचाल की भाषा स्थानीय ही थी और सभी ने मास्क लगा रखा था। इसके बाद बैंक के कैशियर शैलेश कुमार और शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार को गन प्वाइंट पर लेकर कैश काउंटर से करीब 9 लाख रुपये लूट लिया।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी उसी बाइक से एनएच के रास्ते मुसरीघरारी की ओर फरार हो गए। अपराधियों के जाने के बाद बैंक कर्मियों ने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और घटना की जानकारी उजियारपुर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश पांडेय बैंक पर पहुंचकर बैंक कर्मियों से पूछताछ किया। डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि करीब 9 लाख की लूट हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एनएच पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।