बिहार के जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, पटना के बेऊर जेल में पांच मोबाइल, चार्जर, चाकू और गांजा का पुड़िया बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: June 5, 2021 08:08 PM2021-06-05T20:08:20+5:302021-06-05T20:09:20+5:30

बिहार के पटना सदर एसडीओ और एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान जेल के अंदर से पांच मोबाइल, चार्जर, गांजा सहित कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं.

Bihar's jails Rapid raids five mobiles chargers knives and ganja sacks recovered in Patna's Beur Jail | बिहार के जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, पटना के बेऊर जेल में पांच मोबाइल, चार्जर, चाकू और गांजा का पुड़िया बरामद

सभी बैरक में छापेमारी की गई, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. (file photo)

Highlightsजिलाधिकारी के नेतृत्व में बेउर जेल में छापेमारी हुई थी.काफी संख्या में मोबाइल और दूसरी आपत्तिजनक चीजें मिली थीं.अधीक्षक और जेलर को निलंबित कर दिया गया था.

पटनाः बिहार के कई जेलों में फिर से आज अहले सुबह 4 बजे एकबार फिर से छापेमारी की गई. एक साथ कई जेलों में की गई यह छापेमारी करीब तीन घंटे तक चली.

राजधानी पटना के बेऊर जेल में की गयी छापेमारी में 5 मोबाइल, चार्जर, चाकू और गांजा का पुडिया बरामद किया गया. करीब 3 महीने के अंतराल के बाद फिर एक बार जेलों में तब हड़कंप मच गया जब अचानक ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. लगातार करीब तीन घंटे तक चली इस छापेमारी के दौरान जेल का कोना-कोना छाना गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर एसडीओ और एसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान जेल के अंदर से पांच मोबाइल, चार्जर, गांजा सहित कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. इन चीजों के मिलने से एक बार फिर जेल की आंतरिक व्यवस्था को लेकर सवाल खडे़ हो गए हैं. इससे पहले जब जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेउर जेल में छापेमारी हुई थी तब काफी संख्या में मोबाइल और दूसरी आपत्तिजनक चीजें मिली थीं.

इसके बाद अधीक्षक और जेलर को निलंबित कर दिया गया था. वहीं, मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में भी एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर की शहीद खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में आज सुबह 5 बजे पुलिस ने छापेमारी की. एसएसपी ने बताया, 'सभी बैरक में छापेमारी की गई, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

दिशानिर्देश और नियमित चेकिंग के आधार पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गई. जेल से एक सिम और एक पेन ड्राइव बरामद की गई है. जबकि गया सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गई है. जेल के अंदर से किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. हालांकि अचानक हुई छापेमारी से जेलों में हड़कंप मच गया. इसतरह पूरे प्रदेश के विभिन्न जेलों में छापेमारी की गई है.

Web Title: Bihar's jails Rapid raids five mobiles chargers knives and ganja sacks recovered in Patna's Beur Jail

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे