बिहार: महिला पर उसी के बेटे की हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने कहा- गैर मर्द के साथ अवैध संबंध के चलते ऐसा हुआ

By एस पी सिन्हा | Published: November 7, 2019 11:43 PM2019-11-07T23:43:24+5:302019-11-07T23:43:24+5:30

Bihar: Woman accused of killing her son, villagers say It happened due to illegal relationship | बिहार: महिला पर उसी के बेटे की हत्या का आरोप, ग्रामीणों ने कहा- गैर मर्द के साथ अवैध संबंध के चलते ऐसा हुआ

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के मोतिहारी जिले में चिरैया थाना के रामपुर गांव में एक महिला पर उसी के बेटे की हत्या का आरोप लगा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिला का गैर मर्द के साथ अवैध संबंध है। बेटे द्वारा इसे देख लिए जाने पर महिला और उसके कथित प्रेमी ने वारदात को अंजाम दे दिया।

बिहार के मोतिहारी जिले में चिरैया थाना के रामपुर गांव में एक महिला पर उसी के बेटे की हत्या का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महिला का गैर मर्द के साथ अवैध संबंध है। बेटे द्वारा इसे देख लिए जाने पर महिला और उसके कथित प्रेमी ने वारदात को अंजाम दे दिया।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिरैया पुलिस ने कुमार सुधांशु उर्फ चुलबुल कुमार (11) के पिता विजय कुमार सिंह, मां रानी देवी और कथित प्रेमी ओमप्रकाश बैठा को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है.

ग्रामीणों के अनुसार, बच्चे की मां रानी देवी को उसके कथित प्रेमी ओमप्रकाश बैठा के साथ अवैध संबंध बनाते हुए बच्चे ने देख लिया था. बात घर से बाहर नहीं जाये, इसलिए दोनों ने गला घोंट कर सुधांशु की हत्या कर दी.

घटना की सूचना बच्चे के पिता विजय सिंह को दी गई. सुधांशु का पिता गांव में किसी भोज में गया था.  

वहीं, पिता ने बताया कि पुत्र ने मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते अपने से गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली है.

बताया जाता है कि 2003 में सुंधाशु के पिता और दादा शंभू सिंह ने मिलकर अपने चाचा अजय कुमार सिंह की कुदाल से काटकर हत्या कर दी थी. मामले में विजय सिंह और शंभू सिंह जेल की हवा भी खा चुके हैं. इसके बाद अजय सिंह की हत्या के बाद उसकी पत्नी रानी देवी से विजय सिंह ने शादी रचा ली. रानी के दो पुत्र कुमार हिमांशु (14) और सुधांशु उर्फ चुलबुल कुमार हैं. इनमें चुलबुल की हत्या का आरोप मां पर लगा है.

थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस मृतक बच्चे के पिता से भी पूछताछ कर रही है.
 

Web Title: Bihar: Woman accused of killing her son, villagers say It happened due to illegal relationship

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे