एचडीएफसी बैंक से दिनदहाडे़ लूट, 1.19 करोड़ लेकर भागे, बोरे में भरकर आराम से चलते बने, बाइक से फरार

By एस पी सिन्हा | Published: June 10, 2021 08:03 PM2021-06-10T20:03:25+5:302021-06-10T20:04:25+5:30

बिहार में वैशाली जिले के जढुआ का मामला है. दिनदहाडे़ अपराधियों ने पुलिस चौकसी को चुनौती देते हुए गन पॉइंट पर बैंक कर्मियों को बंधक बना बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.

Bihar Vaishali HDFC Bank Robbery ran away 1-19 crores walking filling sack run bike police | एचडीएफसी बैंक से दिनदहाडे़ लूट, 1.19 करोड़ लेकर भागे, बोरे में भरकर आराम से चलते बने, बाइक से फरार

लूट की वारदात को अंजाम दिया है, उससे कुछ ही दूरी पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का घर है.

Highlightsअभी तक अपराधी का कोई सुराग नहीं मिल सका है. बैंक खुलते ही लुटेरे परिसर में दाखिल हो गए.अपराधियों ग्राहक के 44 हजार रुपए भी लूटकर ले गए.

पटनाः बिहार में पिछले कुछ दिनों से अपराध के ग्राफ में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. पुलिस से बेखौफ अपराधी दिनदहाडे़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से हिचक नहीं रहे हैं.

 

इसी कड़ी में वैशाली जिले के जढुआ में एचडीएफसी बैंक की शाखा से आज सुबह एक करोड़ 19 लाख रुपये की लूट हो गई. बाइक से आए पांच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है और बोरे में रुपया भरकर आराम से चलते बने. घटना उस जगह पर घटी है, जहां ज्यादा भीड़भाड़ रहता है.

लेकिन दिनदहाडे़ अपराधियों ने पुलिस चौकसी को चुनौती देते हुए गन पॉइंट पर बैंक कर्मियों को बंधक बना बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही वैशाली एसपी मनीष सदर एसडीपीओ राघव दयाल समेत पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

हालांकि अभी तक अपराधी का कोई सुराग नहीं मिल सका है. कहा जा रहा है कि बैंक खुलते ही लुटेरे परिसर में दाखिल हो गए और उन्होंने बैंक को अंदर से बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ग्राहक के 44 हजार रुपए भी लूटकर ले गए.

अपराधियों ने जिस एचडीएफसी बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है, उससे कुछ ही दूरी पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का घर है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेखौफ अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ मौके पर पहुंच गए हैं.

मुजफ्फरपुर के आईजी गणेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी हासिल की है. यह घटना आज सुबह 11 बजे घटित हुई है. लूट के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए बोरे में पैसा भरकर चलते बने. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. उधर, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

अपराधियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज बैंक के बाहर का है, जहां सडक पर यातायात सामान्य नजर आ रही है. वहीं बैंक के गेट के पास एक युवक बाहर निकलता है और पैदल आगे निकल जाता है. उसके पीछे दूसरा युवक कंधे पर बोरा लेकर निकल रहा है, जबकि तीसरा युवक बैग लिए हुए जा रहा है. अन्य दो युवक पीछे पीछे हैं. देखते ही देखते ही पांचों कैमरे के सामने से ओझल हो जाते हैं. घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी.

इस घटना के बाद जिले के सभी थाना की नाकाबंदी कर पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर दी है. वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अपराधियों की पहचान उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.

Web Title: Bihar Vaishali HDFC Bank Robbery ran away 1-19 crores walking filling sack run bike police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे