रक्षक ही बना भक्षक! रंगदारी के आरोप में दो दरोगा गिरफ्तार, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

By एस पी सिन्हा | Published: July 13, 2019 07:37 PM2019-07-13T19:37:37+5:302019-07-13T19:37:37+5:30

जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो इसे क्या कहेंगे? अपराधियों के द्वारा रंगदारी मांगे जाने की बातें तो प्राय: सामने आती रहती हैं, लेकिन कानून का पहरेदार ही जब अपराध करने लगे तो इसे क्या कहेंगे?

Bihar: Two Sub Inspectors arrested for extortion and Police Inspector is summoned | रक्षक ही बना भक्षक! रंगदारी के आरोप में दो दरोगा गिरफ्तार, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो इसे क्या कहेंगे? अपराधियों के द्वारा रंगदारी मांगे जाने की बातें तो प्राय: सामने आती रहती हैं, लेकिन कानून का पहरेदार ही जब अपराध करने लगे तो इसे क्या कहेंगे? बिहार के गया जिले में दो दारोगा पर ही रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. इस मामले में गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए बाराचट्टी के थाना के दो सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगदारी के साथ ही वसूली की जुर्रत करने वाले बाराचट्टी थाना के जमादार (एएसआइ) धर्मेंद्र कुमार और हरेंद्र कुमार गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जबकि थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके अलावा थाना के प्राइवेट चालक को भी पकड़ा गया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि ओडिशा से लोहा लेकर एक ट्रक नेपाल जा रहा था. ट्रक झारखंड नंबर का है. दोनों जमादार ट्रक चालक से 50 हजार रुपये की वसूली करने की हिमाकत कर रहे थे.

जांच-पड़ताल के दौरान थानाध्यक्ष की भी उसमें संलिप्तता पाई गई. अंतत: त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम दोनों जमादार गिरफ्तार किए गए और थानाध्यक्ष लाइन हाजिर किया गया. वहीं, ट्रक चालक के बयान पर बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई हो रही. आज दोनों जमादार जेल भेज दिए गये हैं.

एसएसपी के मुताबिक गुरुवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोल्डन लाइन होटल के पास उक्त ट्रक खड़ा था. उसी दौरान बाराचट्टी थाने के दोनों जमादार वहां तहकीकात के लिए पहुंच गए. वे दोनों उस वक्त गश्ती पर नहीं थे और वैसे भी लोहे की जांच का अधिकार पुलिस को नहीं है. इसके बावजूद दोनों जमादार ट्रक चालक और खलासी को पकड़ कर थाने ले आए. उसके साथ ही गाड़ी के मूल कागजात और चाबी को जब्त कर लिया. दोनों जमादारों ने चालक पर दबाव देकर ट्रक मालिक को थाने बुलवाया. नाजायज तरीके से 50 हजार रुपये की मांग की. शुक्रवार शाम इसकी शिकायत मिली. इसके बाद तत्काल बाराचट्टी थाने में छापेमारी की गई. 

एसएसपी ने पूछताछ की तो ट्रक के कागजात और चाबी जब्त करने से दोनों जमादार मुकर गए. थानाध्यक्ष से भी सही जवाब नहीं दिया. तब थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का टीआइ परेड कराया गया. ट्रक चालक व मालिक ने दोनों जमादारों की पहचान कर ली. उसके बाद दोनों के कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से जब्त कागजात व चाबी की बरामदगी हुई.

एसएसपी की इस कार्रवाई की जद में बाराचट्ठी थाने के दारोगा धर्मेंद्र कुमार और हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बता दें कि एसएसपी राजीव मिश्रा द्वारा अपने ही अधीनस्थ दारोगा पर कार्रवाई करने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले शराब तश्कर से घूस लेने के आरोप में चाकंद थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की थी.

Web Title: Bihar: Two Sub Inspectors arrested for extortion and Police Inspector is summoned

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे