बिहार: गया में गश्त कर रहे वाहन के ऊपर पलटा ट्रक, दो होमगार्ड समेत 4 लोगों की मौत

By भाषा | Published: May 22, 2020 01:56 PM2020-05-22T13:56:51+5:302020-05-22T13:59:19+5:30

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रक अपने पीछे आ रहे खनन विभाग के एक वाहन के ऊपर पलट गया।

Bihar: Truck over patrol overturns in Gaya, 4 people, including two home guards, die | बिहार: गया में गश्त कर रहे वाहन के ऊपर पलटा ट्रक, दो होमगार्ड समेत 4 लोगों की मौत

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsखनन विभाग का वाहन इलाके में गश्त कर रहा था।मृतकों की पहचान होमगार्ड भोला यादव (56), होमगार्ड दशरथ यादव (55), विशेष सहायक पुलिस कर्मी विनोद शर्मा के रूप में हुई है।

गयाबिहार के गया जिले में ट्रक के एक वाहन के ऊपर पलट जाने से दो होमगार्ड समेत चार लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पंचानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में दरियापुर गांव के निकट गया-पंचानपुर सड़क पर बृहस्पतिवार देर रात यह हादसा हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रक अपने पीछे आ रहे खनन विभाग के एक वाहन के ऊपर पलट गया। खनन विभाग का वाहन इलाके में गश्त कर रहा था। मृतकों की पहचान होमगार्ड भोला यादव (56), होमगार्ड दशरथ यादव (55), विशेष सहायक पुलिस कर्मी विनोद शर्मा (55) और चंदन कुमार (20) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। उप महानिरीक्षक (होमगार्ड) पंकज कुमार ने बताया कि दोनों होमगार्ड के परिवार को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ दिए जाएंगे। 

बतााया जा रहा है कि पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी में माइनिंग पदाधिकारी छापेमारी के लिए जा रहे थे कि पंचानपुर थाना इलाके में ट्र्क ने पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी। 

 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एस्कॉर्ट गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एस्कॉर्ट गाड़ी का ड्राइवर 2 होमगार्ड जवान और एक सैप का जवान भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच अस्पताल भेजा गया है।

शुक्रवार की अहले सुबह हुई इस सड़क दुर्घटना की खबर लोगों को स्थानीय लोगों से पता चली। घटना तब हुई  जब माइनिंग विभाग की टीम एस्कॉर्ट के लिए सड़क पर थी और ट्रक सड़क से गुजर रहा था। लोगों के मुताबिक इस हादसे में कुछ लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

Web Title: Bihar: Truck over patrol overturns in Gaya, 4 people, including two home guards, die

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे