पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह के बेटे की 'दबंगई', क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर दनादन दागी गोली, आक्रोशित भीड़ ने पीटा

By एस पी सिन्हा | Published: January 23, 2022 06:47 PM2022-01-23T18:47:01+5:302022-01-23T18:48:07+5:30

ग्रामीणों का आरोप है कि मंत्री के बेटे और भतीजे ने कई राउंड फायरिंग भी की है. स्थानीय लोगों ने मंत्री के बेटे और भतीजे के पास से कई असलहे बरामद किए हैं.

Bihar Tourism Minister Narayan Prasad Sah son 'Dabangai' bullets fired children playing cricket thrashed angry mob | पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह के बेटे की 'दबंगई', क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर दनादन दागी गोली, आक्रोशित भीड़ ने पीटा

एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने भी फायरिंग की घटना से इंकार किया है.

Highlightsमारपीट में मंत्री नारायण प्रसाद के भाई हरेंद्र प्रसाद, पुत्र बब्लू कुमार समेत पांच लोग घायल हैं. गाड़ी से मंत्री का बेटा आया था उस पर मंत्री, बिहार सरकार का बोर्ड लगा हुआ है.इस मामले मंत्री ने कहा है कि कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे.

पटनाः कहावत है कि "सैंया भये कोतवाल तो अब डर काहे का." इसी को चरितार्थ करते हुए बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री और भाजपा नेता नारायण प्रसाद साह के पुत्र ने दबंगई दिखाते हुए फायरिंग कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. मामला पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया हरदिया गांव का है.

 

इसी गांव में मंत्री नारायण प्रसाद साह का घर हैं.  प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री जी के बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे. ऐसे में मंत्री जी के पुत्र एवं कर्मी बच्चों को खेलने से मना करने गए थे. लेकिन विवाद ऐसा बढ़ा की गुस्से में आकर मंत्री जी के पुत्र ने बन्दूक निकाली और फायरिंग कर दी. फायरिंग में कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

बगीचे में खेल रहे बच्चों को पीटकर अधमरा कर दिया गया. इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, वे भडक गए. इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री जी के पुत्र और उनके कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि मंत्री के बेटे और भतीजे ने कई राउंड फायरिंग भी की है. स्थानीय लोगों ने मंत्री के बेटे और भतीजे के पास से कई असलहे बरामद किए हैं.

वहीं, मारपीट में मंत्री नारायण प्रसाद के भाई हरेंद्र प्रसाद, पुत्र बब्लू कुमार समेत पांच लोग घायल हैं. घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में तीन थानों की पुलिस कैंप कर रही है. अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. बताया जाता है कि मंत्री जी के बेटे की दबंगई से ग्रामीणों का गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री जी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी.

मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची है और मामले की पड़ताल कर रही है. जिस गाड़ी से मंत्री का बेटा आया था उस पर मंत्री, बिहार सरकार का बोर्ड लगा हुआ है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है. जबकि मारपीट और गाड़ी से हथियार बरामद होने की बात की पुष्टि की है. वहीं इस मामले मंत्री ने कहा है कि कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे.

उसे हटाने पर लोगों ने विरोध किया है. मारपीट और फायरिंग जैसी कोई बात नहीं है. एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने भी फायरिंग की घटना से इंकार किया है. उनका कहना है कि मारपीट व पत्थरबाजी हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, मंत्री के पुत्र बब्लू कुमार ने बताया कि गांव के समीप बागीचा का अतिक्रमण कुछ लोग कर रहे थे.

जिसको रोकने के लिए वे पहुंचे थे तो मारपीट कर मंत्री के भाई हरेंद्र प्रसाद, मंत्री के पुत्र बब्लू कुमार, मैनेजर विजय साह, चालक मनोज पांडेय और संजय साह को घायल कर दिया. अतिक्रमणकारियों ने मंत्री की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है और लाइसेंसी राइफल छीन ली है. वहीं, जिस लड़के को चोट लगी है, उसकी मां का कहना है कि मेरा बेटा कुछ लोगों के साथ वहां क्रिकेट खेल रहा था.

मेरा बगीचा भी वहीं है. जब मंत्री के बेटे बबलू साह को इसकी जानकारी मिली तो वह हथियार लेकर कुछ लोगों के साथ वहां गाड़ी से पहुंचा और मारपीट करने लगा. वहां और भी लड़कों के घर वाले थे ,वहां जो बीच बचाव करने लगे. महिला ने बताया कि उसका बेटा किनारे खड़ा था फिर भी उसको मारा गया. यह मंत्री के बेटे की गुंडई है. बहरहाल, गांव में तनाव की स्थिति है और मुफस्सिल, नौतन एवं जगदीशपुर थाने की पुलिस कैंप कर रही है.

Web Title: Bihar Tourism Minister Narayan Prasad Sah son 'Dabangai' bullets fired children playing cricket thrashed angry mob

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे