बिहारः भीड़ ने चोरी के आरोप में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सीएम नीतीश के गृह जिले की यह दूसरी घटना

By एस पी सिन्हा | Published: January 17, 2019 03:21 PM2019-01-17T15:21:44+5:302019-01-17T15:21:44+5:30

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में चोरी के आरोप में लोगों ने पीटपीट कर युवक को मार डाला, जिले में यह दूसरी घटना

Bihar: The mob beat the youth on the charge of theft and killed him | बिहारः भीड़ ने चोरी के आरोप में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सीएम नीतीश के गृह जिले की यह दूसरी घटना

बिहारः भीड़ ने चोरी के आरोप में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सीएम नीतीश के गृह जिले की यह दूसरी घटना

पटना, 17 जनवरीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में पिछले 15 दिनों में दूसरी मॉब लिंचिंग की घटना घटना हुई है. जिले के इस्लामपुर के बरडीह गांव में चोरी के आरोप में आज सुबह लोगों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इसमें से इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

उल्लेखनीय है कि नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के ककोबीघा में 2 जनवरी को हुई मॉब लिंचिंग का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था, कि आज अहले सुबह इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बरडीह गांव में एक घर में चोरी करने गए 5 लोगों को लोगों ने पकड लिया. हालांकि 2 चोर किसी तरह भागने में सफल रहे, जबकि 3 चोर को पकडकर लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने लाठी, डंडा, ईंट और पत्थर से उन्हें बेरहमी से पीटा. 

इसमें से एक युवक की मौत इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में हो गई. पिटाई से जख्मी दो युवकों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. मृतक की पहचान इस्लामपुर के माली टोला निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार के रूप में की गई है. गंभीर रूप से जख्मी युवकों में इस्लामपुर के माली टोला गांव निवासी 28 वर्षीय चिंटू कुमार एवं लोहार टोली निवासी 35 वर्षीय सद्दाम है. 
 
इधर, घटना की सूचना मिलने पर इस्लामपुर थाने की पुलिस समेत हिलसा डीएसपी मुतफिक अहमद  घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पिटाई करनेवाले आरोपितों की पुलिस पहचान कर रही है. पूरे गांव में पुलिस कैंप कर रही है. 

यहां बता दें कि 2 जनवरी को दीपनगर थाना क्षेत्र के काको बिगहा मघडासराय गांव में राजद नेता इंदल पासवान की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इंदल की हत्या उससमय की गई थी, जब वह एक श्राद्धकर्म में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. घटना के विरोध में दो गांवों के बीच विवाद इतना बढ गया कि ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में शामिल तीन आरोपितों के घर में तोडफोड कर फूंक डाला. इसके बाद दो आरोपितों की ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.

Web Title: Bihar: The mob beat the youth on the charge of theft and killed him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे