सृजन घोटालाः सीबीआई ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार, वारंट जारी होने के बाद से चल रही थी फरार

By एस पी सिन्हा | Published: November 30, 2021 09:04 PM2021-11-30T21:04:54+5:302021-11-30T21:06:01+5:30

गिरफ्तार होने वाली महिला मोहम्मद शकील अहमद की पत्नी जसीमा खातून, समर समरेंद्र की पत्नी राजरानी वर्मा, अभिषेक कुमार की पत्नी अर्पणा वर्मा हैं.

bihar Srijan scam CBI arrested three women absconding issue of warrant patna | सृजन घोटालाः सीबीआई ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार, वारंट जारी होने के बाद से चल रही थी फरार

अदालत ने अलग-अलग सुनवाई के दौरान कई आरोपियों के खिलाफ समन और जमानतीय वारंट जारी किए.

Highlightsसीबीआई कोर्ट पटना से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.सीबीआई टीम ने एक बार फिर तीनों के घर पर दबिश दी और उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया.तीनों महिलाओं को पटना लाया गया है, जहां तीनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है.

पटनाः बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले में सीबीआई फिर एक्शन मोड में है. सीबीआई ने सृजन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भागलपुर के सबौर से दो और साहेबगंज से एक महिला को गिरफ्तार कर पटना ले आई है.

गिरफ्तार होने वाली महिला मोहम्मद शकील अहमद की पत्नी जसीमा खातून, समर समरेंद्र की पत्नी राजरानी वर्मा, अभिषेक कुमार की पत्नी अर्पणा वर्मा हैं. तीनों के खिलाफ हाल ही में सीबीआई कोर्ट पटना से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. तीनों आरोपित सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड सबौर की प्रबंधकारिणी सदस्य थीं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन तीनों महिला आरोपियों के संबंध घोटाले की मास्‍टरमाइंड भागलपुर की मौसी मनोरमा देवी से भी थे. तीनों के घर पर सीबीआई ने अगस्‍त महीने में भी दस्‍तक दी थी, लेकिन तब तीनों पीछे के दरवाजे से फरार हो गई थीं. सूत्रों के अनुसार सोमवार की देर रात सीबीआई टीम ने एक बार फिर तीनों के घर पर दबिश दी और उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के बाद तीनों महिलाओं को पटना लाया गया है, जहां तीनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. सीबीआई ने आरसी 6(ए)/ से जुडा मामला 2018 में दर्ज किया था. जिसके बाद कोर्ट ने 11 फरवरी 2021 को संज्ञान लिया. अदालत ने अलग-अलग सुनवाई के दौरान कई आरोपियों के खिलाफ समन और जमानतीय वारंट जारी किए.

लेकिन कोर्ट समन के बाद भी मामले के आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे. बताया जा रहा है कि सीबीआई कोर्ट ने अमित कुमार की पत्नी रजनी प्रिया, प्रणव कुमार की पत्नी सीमा देवी, मोहम्मद शकील अहमद की पत्नी जसीमा खातून, समर समरेंद्र की पत्नी राजरानी वर्मा, अभिषेक कुमार की पत्नी अर्पणा वर्मा, विपिन वर्मा की पत्नी रूबी कुमारी, पुर्णेदू कुमार व सतीश कुमार के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है. वारंट जारी होने वालों में सृजन संस्था की संस्थापक मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया भी है, जो कार्यकारिणी की सचिव थी. जब घोटाला उजागर हुआ, उसके बाद से रजनी प्रिया भूमिगत हो गई है.

सीबीआई कोर्ट ने अगस्त में सुनवाई की थी, वह मामला 1.36 करोड़ 93 लाख रुपये से अधिक का था. आरोप है कि मामले के आरोपित सरकारी राशि को डायवर्ट कर सृजन विकास महिला सहयोग समिति लिमिटेड के खाते में रकम मंगा लेते थे. यहां बता दें कि सृजन घोटाला मामले में भाजपा नेता विपिन शर्मा, उसकी पत्नी रुबी शर्मा, सृजन घोटाले का मास्टरमाइंड पीके घोष, आडिटर पुर्णेंदु कुमार को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सीबीआई ने पटना एयरपोर्ट से भाजपा नेता विपिन शर्मा की पत्नी रुबी शर्मा को गिरफ्तार किया था.

वह इंडिगो एयरलाइंस पर साहिल कुमार के साथ सवार हुई थी और लोकनायक जयप्रकाश एयरपोर्ट पटना में उतरते ही सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. जबकि पुर्णेंदु कुमार को उसके भीखनपुर स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था. इसके पूर्व ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में सृजन घोटाले का मास्टरमाइंड पीके घोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Web Title: bihar Srijan scam CBI arrested three women absconding issue of warrant patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे