बिहार: जमीन विवाद के चलते घर में घुसकर गर्भवती मां और तीन मासूमों की निर्मम हत्या

By एस पी सिन्हा | Published: May 17, 2019 02:00 PM2019-05-17T14:00:59+5:302019-05-17T14:33:46+5:30

अररिया में निर्मम हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Bihar: Ruthless murder of pregnant mother and three innocent children murder in arariya land dispute | बिहार: जमीन विवाद के चलते घर में घुसकर गर्भवती मां और तीन मासूमों की निर्मम हत्या

बिहार: जमीन विवाद के चलते घर में घुसकर गर्भवती मां और तीन मासूमों की निर्मम हत्या

Highlightsहत्यारों ने गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने के लिए मृतक महिला के पेट में भी चाकू से कई वार किए.पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. गुप्त स्थान पर ले जाकर तीनों से पूछताछ चल रही है. 

पटना, 17 मईःबिहार के अररिया में एक जघन्य हत्याकांड सामने आया है. घटना जिले के बैरगाझी ओपी के क्षेत्र के अररिया बस्ती पंचायत के माधोपाडा गांव की है. यहां जमीन विवाद में अपराधियों ने क्र्ररता की हद पार करते हुए आज देर रात घर में घुसकर एक गर्भवती मां और उसके तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी. हैवानियत की हद तो यह हुई कि हत्यारों ने गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने के लिए मृतक महिला के पेट में भी चाकू से कई वार किए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका तबस्सुम गर्भवती थी. गला रेतने के बाद उसके पेट को भी चाकू से गोद दिया गया. जब यह घटना हुई, तबस्सुम का पति मोहम्मद आलम बाथरूम में था, जब उसने कमरे में कदम रखा तो खून की नदियां बह रही थीं. वह भागकर बस्ती में गया और पागलों की तरह चिल्लाकर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और हत्यारे खिड़की के रास्ते कूदकर भाग निकले. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. गुप्त स्थान पर ले जाकर तीनों से पूछताछ चल रही है. 

तीनों ने बताया कि अंदर हो रही थी हत्या, बाहर से भतीजों ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था, जिससे खिडकी के रास्ते अपराधी भाग गए. खिडकी टूटी थी. बैरगाछी ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा है. इस वारदात के बाद पूरे गांव में तनाव व्याप्त है. हत्या का कारण भूभि विवाद बताया जाता है. मृतकों में तबस्सुम 30 वर्ष, आलिया तीन वर्ष,  सबीर पांच वर्ष, समीर आठ वर्ष की हत्या की गई है. 

बताया जाता है कि हत्या की कहानी तब लिखी गई जब चार बीघे जमीन को लेकर डीसीएलआर के न्यायालय से एक दिन पहले फैसला हुआ था. उसी दिन हत्यारों ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहे थे. भूमि विवाद में बकरी के व्यापारी आरिफ व उनके खानदान के लोग मुकदमा किए थे, हत्या में सात लोग शामिल थे. हत्या के बाद जब आरिफ और मांझी चाकू से खून के निशान धो रहे थे कि तभी पुलिस ने दोनों को धर दबोचा. हत्या के बाद गांव में भारी आक्रोश है. 

बताया जाता है कि पीडित पक्ष मो. आलम (मृतक का पति) और आरोपी मो. आरिफ, जैनुद्दीन, आलम, और नौशाद के बीच विगत कई वर्षों से भूमि विवाद को लेकर मुकदमा भी चल रहा था. इधर, अररिया की एसपी धुरत सायली सांवलाम ने बताया कि कुछ लोगों मे जमीन विवाद सामने आ रहा है, लेकिन हर एंगल से जांच चल रही है. जांच के बाद आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे. घटनास्थल पर अररिया की एसपी धुरत सायली स्वयं पहुंच गईं और इस जघन्य अपराध की छानबीन में जुट गईं हैं.

Web Title: Bihar: Ruthless murder of pregnant mother and three innocent children murder in arariya land dispute

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे