बिहार: चोरों ने भगवान को भी नही छोड़ा, मुजफ्फरपुर के मंदिर से 2.5 करोड़ की मूर्तियों पर किया हाथ साफ

By एस पी सिन्हा | Published: February 21, 2021 03:32 PM2021-02-21T15:32:13+5:302021-02-21T15:35:50+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक मंदिर से अष्टधातु की सात मूर्तियां चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. श्रीराम, माता जानकी व लखनलाल की मूर्तियां करीब 150 साल पुरानी थी. पुलिस अब जांच में जुटी है.

Bihar: Rs 2.5 crore value idols teft in Muzaffarpur temple | बिहार: चोरों ने भगवान को भी नही छोड़ा, मुजफ्फरपुर के मंदिर से 2.5 करोड़ की मूर्तियों पर किया हाथ साफ

मुजफ्फरपुर के एक मंदिर से मूर्तियों की चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार मुजफ्फरपुर जिले में मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार गांव में मंदिर में चोरीअष्टधातु की सात मूर्तियां हुईं चोरी, मूर्तियों की कीमत 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही हैफिलहाल में जांच में पुलिस के हाथ खाली हैं, डॉग स्क्वायड की भी ली जा रही है मदद

पटना:बिहार में अब भगवान भी चोरों के आगे बेबस नजर आ रहे हैं. दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले में मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार गांव स्थित श्रीराम जानकी मठ को शनिवार की देर रात चोरों ने निशाना बनाया. 

चोरों ने अष्टधातु की सात मूर्तियां चोरी कर ली. चोरी हुई मूर्तियों की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर अष्टधातु की सात मूर्तियों की चोरी की गई है. 

लोगों को जब मामले की जानकारी मिली तो इलाके में हडकंप मच गया. लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

बताया जा रहा है कि मठ में श्रीराम, माता जानकी व लखनलाल की डेढ फीट की मूर्ति करीब सौ साल पुरानी थी. वहीं 70 साल पुरानी लड्डू गोपाल की तीन मूर्तियां समेत सात मूर्तियों की चोरों ने चोरी कर ली है. 

चोरी की जानकारी तब मिली जब मठ के महंत सह नरियार पैक्स के अध्यक्ष प्रेमशंकर शाही पूजा करने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने थाने में फोन कर सूचना दी. इस मामले में डीएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने घटनास्थल का जायजा लिया. बाद में महंत ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी कराई है. 

उन्होंने बताया कि रात में पूजा-अर्चना करने के बाद वे मठ में ताला लगाकर बगल स्थित अपने आवास पर सोने चले गए थे. सुबह जब वे स्नान कर पूजा करने पहुंचे तो देखा कि गर्भगृह का ताला टूटा हुआ था. मंडप से सभी मूर्तियां गायब थीं. 

फिलहाल इस छानबीन में पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. साथ ही डीएसपी पश्चिमी ने थानाध्यक्ष को कई अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करने का आदेश दिया है.

Web Title: Bihar: Rs 2.5 crore value idols teft in Muzaffarpur temple

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे