बिहारः इंजन और पुल के बाद रेल पटरी की चोरी, दीदारगंज खेत से तीन ट्रैक्टर रेलवे लाइन की पटरी बरामद, जानें

By एस पी सिन्हा | Published: March 22, 2023 05:09 PM2023-03-22T17:09:28+5:302023-03-22T17:10:20+5:30

बिहार में पटना का मामला है। कई दिनों से ट्रैक की चोरी की जा रही थी और रेल पुलिस को भनक नहीं लग रही थी।

Bihar Rail track stolen after engine and bridge three tractor railway line tracks recovered Didarganj khet patna police  | बिहारः इंजन और पुल के बाद रेल पटरी की चोरी, दीदारगंज खेत से तीन ट्रैक्टर रेलवे लाइन की पटरी बरामद, जानें

रेल पटरियों को खेतों के पगडंडियों के सहारे लाया गया।

Highlightsग्रामीणों ने सूचना स्थानीय दीदारगंज थाना की पुलिस को दे दी।दीदारगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लग गई है।रेल पटरियों को खेतों के पगडंडियों के सहारे लाया गया।

पटनाः बिहार में चोरों की बल्ले-बल्ले है। यहां ट्रेन की इंजन, पुल सहित कई चीजों पर हाथ साफ करने वाले चोर अब रेल पटरी तक को बाजार में बेच दे रहे हैं। राजधानी पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में खेत से तीन ट्रैक्टर रेलवे लाइन की पटरी को बरामद किया गया है। इन रेल पटरियों को खेतों के पगडंडियों के सहारे लाया गया।

 

कहा जा रहा है कि कुछ लोगों के द्वारा पिछले कई दिनों से ट्रैक की चोरी की जा रही थी और रेल पुलिस को भनक नहीं लग रही थी। इसबीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय दीदारगंज थाना की पुलिस को दे दी। जिसके बाद दीदारगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लग गई है।

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि रेल पुलिस को इस बात की कोई भी भनक नहीं लग रही थी कि रेल संपत्ति की चोरी हो रही है। ट्रैक्टर के सहारे रेलवे लाइन की पटरी को लाकर खेत में जमा किया जा रहा था। तभी कुछ ग्रामीणों को इस बात की भनक लगी और उनके द्वारा इस मामले की शिकायत दीदारगंज थाना में की गई।

इस पुरे मामले को लेकर दिदारगंज थाना के सब इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से हमें यह सूचना मिली कि खेत के पगडंडियों के सहारे तीन ट्रैक्टरों केजरिए  रेलवे पटरियों को ले जाया जा रहा है। इसके  सूचना पर पुलिस पहुंची जिसके बाद उन सारी पटरियों को जब्त कर थाने ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि ये पटरियां बैध है या फिर अबैध है इसकी जांच उपरांत ही पता चल पाएगा। फिलहाल जीआरपी को इसकी सूचना दी जा चूंकि है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बरौनी में  सुरंग खोदकर रेल इंजन की चोरी की खबर लगातार सुर्खियों में रही। कई खबरों में दावा किया गया है कि चोरों ने सुरंग खोदकर इंजन को ही गायब कर दिया।

उसके बाद इस इंजन को कबाड़ के रूप में बेचे जाने का दावा भी खबरों में किया गया। चोरी की यह घटना रेलवे के जिस इलाके में हुई थी, वह पूर्व-मध्य रेलवे यानी ईसीआर के अंतर्गत आता है और वतर्मान में जहां चोरी हुई है वो भी ईसीआर का ही इलाका है। इसके अलावा कई लोहे के पुल को चोरों ने खोलकर गायब कर दिया गया।

Web Title: Bihar Rail track stolen after engine and bridge three tractor railway line tracks recovered Didarganj khet patna police 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे