मोतिहारी के प्रोफेसर ने 25 लोगों  पर दर्ज कराई FRI, वाजपेयी की आलोचना पर भीड़ ने की थी पिटाई 

By एस पी सिन्हा | Published: August 18, 2018 04:55 PM2018-08-18T16:55:40+5:302018-08-18T16:55:40+5:30

मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर संजय कुमार की असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पिटाई के मामले में राहुल आर पांडेय, सन्नी वाजपेयी, अमन बिहारी वाजपेयी, पुरुषोत्तम मिश्र समेत करीब 20-25 लोगों पर नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Bihar professor Sanjay kumar registered for 25 people, comment on facebook for atal bihari vajpayee motihari | मोतिहारी के प्रोफेसर ने 25 लोगों  पर दर्ज कराई FRI, वाजपेयी की आलोचना पर भीड़ ने की थी पिटाई 

मोतिहारी के प्रोफेसर ने 25 लोगों  पर दर्ज कराई FRI, वाजपेयी की आलोचना पर भीड़ ने की थी पिटाई 

पटना,18 अगस्त: मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर संजय कुमार की असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पिटाई के मामले में राहुल आर पांडेय, सन्नी वाजपेयी, अमन बिहारी वाजपेयी, पुरुषोत्तम मिश्र समेत करीब 20-25 लोगों पर नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में अभी एक व्यक्ति जितेन्द्र गिरी को गिरफ्तार किया गया है। 

इस संबंध में पूछे जाने पर मोतिहारी के एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

पुलिस सत्यापन के प्रयास में जुटी है। किसी लडके के अपहरण की खरबर को उन्होंने गलत बताते हुए कहा कि वह लडका किसी विवाद के कारण डर से घर से भाग गया था। अब वह घर लौट आया है, उससे उनकी(एसपी) की बार भी हुई है। अपहरण की खबर बेबुनियाद है। वहीं, सहायक प्रोफेसर संजय कुमार के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो को शेयर कर कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। 

दरअसल, शुक्रवार दोपहर बाद नगर थाना क्षेत्र के आजादनगर स्थित अपने घर पर मौजूद संजय कुमार के घर पर कुछ लडके पहुंचे और लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे संजय कुमार के समर्थन में हॉस्पिटल गेट के पास जामकर छात्र राजद ने आगजनी भी की। कहा जा रहा है कि संजय कुमार के साथ हुई मारपीट करने वालों ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व। अटल बिहारी वाजपेयी के ऊपर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगते हुए उन्हें निशाना बनाया था।

वहीं, संजय कुमार ने दुसरे के पोस्ट को शेयर करने की बात बताते हुए पोस्ट में किसी तरह के असंसदीय भाषा के उपयोग से इंकार किया है। जख्मी संजय के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। संजय कुमार ने अपने ऊपर हुए हमले का आरोप कुलपति अरविंद अग्रवाल पर लगाया। इस घटना के बाद जख्मी संजय को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहां उनसे मिलने कई राजद नेता पहुंच रहे हैं। प्रो। संजय ने बताया कि हमलावर कह रहे थे कि कुलपति, प्रो पवनेश, प्रो दिनेश का खिलाफत करते हो, सुधर जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे। मामले में नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Bihar professor Sanjay kumar registered for 25 people, comment on facebook for atal bihari vajpayee motihari

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे