बिहार: होली पर शराब नहीं मिला तो युवक ने दी थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उड़ाने की धमकी, जांच में हुआ खुलासा तो पुलिस ने किया रिहा
By एस पी सिन्हा | Published: March 25, 2023 04:47 PM2023-03-25T16:47:14+5:302023-03-25T16:56:26+5:30
युवक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को खंगाला था। साथ ही उसके पैतृक गांव में भी युवक पर आपराधिक घटनाओं के बारे में जांच पड़ताल की थी। ऐसे में कोई ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण पुलिस ने युवक को छोड़ दिया है।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स पूछताछ में एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है। दरअसल, युवक ने शराब के नशे में मुख्यमंत्री को धमकी दी थी और जांच में उसकी कोई गलत मंशा सामने नहीं आई है। गुजरात के सूरत से हिरासत में लिए गए अंकित कुमार से पुलिस ने की पूछताछ में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए उसे रिहा कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
गिरफ्तार युवक ने बताया कि होली के मौके पर वह गुजरात से बिहार स्थित अपने गांव आया था। यहां उसे पीने के लिए शराब नहीं मिली तो उसने गुस्से में आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दे दी थी। वहीं, पुलिस के अनुसार वैशाली जिले के लालगंज का रहने वाला अंकित गुजरात के सूरत में काम करता है।
वह प्रतिदिन शराब का सेवन करता है। होली में जब वह अपने गांव पहुंचा तो उसे पीने के लिए शराब नहीं मिली। लिहाजा शराबबंदी लागू किए जाने से वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज था।
जांच में पुलिस को कुछ नहीं मिला
युवक ने पुलिस को बताया कि गुजरात जाने के बाद उसने वहां जमकर शराब पी और गूगल से एक न्यूज चैनल का फोन नंबर निकाला जिसके जरिए धमकी दी गई थी। इधर, युवक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को खंगाला है। वहीं, उसके पैतृक गांव में भी युवक पर आपराधिक घटनाओं के बारे में जांच पड़ताल की गई।
इस सिलसिले में उसके परिजनों और साथियों से भी पूछताछ की गई। लेकिन जांच में पुलिस को युवक का ना तो कोई आपराधिक रिकॉर्ड मिला और ना ही किसी तरह के बड़ी साजिश का पता चला।