बिहारः पूर्णिया के गुलाबबाग में पुलिस की छापामारी, पकड़ी गई नेपाल और बंगाल की कई नाबालिग युवतियां

By एस पी सिन्हा | Published: July 16, 2018 06:49 PM2018-07-16T18:49:06+5:302018-07-16T18:49:06+5:30

पुलिस ने छापेमारी कर 30 महिला और नौ पुरुषों समेत कुल 39 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Bihar: police arrested 39 people in Poornia red light area, top updates | बिहारः पूर्णिया के गुलाबबाग में पुलिस की छापामारी, पकड़ी गई नेपाल और बंगाल की कई नाबालिग युवतियां

बिहारः पूर्णिया के गुलाबबाग में पुलिस की छापामारी, पकड़ी गई नेपाल और बंगाल की कई नाबालिग युवतियां

पटना, 16 जुलाईः बिहार के पूर्णियां जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित रेड लाइट एरिया गुलाबबाग में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 30 महिला और नौ पुरुषों समेत कुल 39 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुछ संचालकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ये छापेमारी गुलाबबाग जीरो माइल और शीशाबाडी में कल देर रात के गई। सदर एसडीपीओ के के राय ने बताया कि पांच थानाध्यक्षों और भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा गुप्त सूचना पर गुलाबबाग के जीरो माइल और शीशाबाडी रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई।

इस कार्रवाई में 30 महिलाएं और नौ पुरुष को पकडा गया है। इनमें कुछ पीडिता और कुछ संचालिका हैं। एसडीपीओ ने कहा कि फिलहाल सभी से पूछताछ कर चिन्हित किया जा रहा है कि कौन पीडिता हैं और कौन संचालिका प्राप्त जानकारी के अनुसार पकडी गई ज्यादातर महिलाएं पश्चिम बंगाल और नेपाल की रहनेवाली है। एक महीने पहले भी हुई यहां छापेमारी में इस इलाके से 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया था। एसडीपीओ कृष्ण कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली कि गुलाबबाग के जीरो माइल स्थित दो स्थानों पर अवैध तरीके से देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

इस धंधे में कई नाबालिग लडकी से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छापेमारी में छह महिला संचालिकाओं को भी पकड़ा गया है जो लडकियों से देह व्यापार करा रही थीं। उन्होंने बताया कि जीरोमाइल स्थित रेडलाइट एरिया के एक स्थान पर छापेमारी शुरू करने के दौरान कई महिलाएं शीशाबाडी स्थित सडक किनारे झोपडियों में जाकर छिप गई थीं। जिन्हें दूसरी छापेमारी के दौरान पकडा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला-पुरुषों का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। बताया जाता है कि दो माह पूर्व  भीएसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर कटिहार मोड के निकट स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी की गई थी जिसमें 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Bihar: police arrested 39 people in Poornia red light area, top updates

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे