बिहार: जहरीली शराबकांड के बाद पुलिस चौकस, पटना के होटलों में दबिश, छह अभियंता और दो डॉक्टरों समेत कुल 27 गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: November 21, 2021 02:18 PM2021-11-21T14:18:28+5:302021-11-21T14:38:40+5:30

पटना पुलिस लगातार बड़े होटलों और रेस्टोरेंट में छापेमारी कर शराब पिलाने वाले और पीने वालों पर कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में इंजीनियर और डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Bihar: Police alert after poisonous liquor raids in Patna hotels, 27 arrested | बिहार: जहरीली शराबकांड के बाद पुलिस चौकस, पटना के होटलों में दबिश, छह अभियंता और दो डॉक्टरों समेत कुल 27 गिरफ्तार

शराब के खिलाफ पटना के होटलों में दबिश (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहने के बावजूद जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद सक्रिय हुई पुलिस अभियान चला रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कड़े रुख के बाद पुलिस पिछले दो दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है. 

राजधानी पटना के होटलों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इस कड़ी में शनिवार देर शाम छह अभियंता और दो डॉक्टरों समेत कुल 27 लोगों को शराब पीने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डॉक्टर में एक महिला भी शामिल है.

पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि बंद कमरों और होटलों में शराब पीने वाले अब पुलिस की रडार पर हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जो अपने बंद ठिकाने पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं. खासतौर पर पटना के होटलों में, जहां शराब पीने के लिए इंतजाम पहले से रखा जा रहा है, उन पर अब नकेल कस दी गई है. 

पटना में कई जगहों पर शराब पीने के आरोप में गिरफ्तारी

पुलिस लगातार बड़े होटलों और रेस्टोरेंट में छापेमारी कर शराब पिलाने वाले और पीने वालों पर कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को जहां शास्त्रीनगर के एक होटल से 14 लोगों को गिरफ्तार किया था तो वहीं अब पुलिस ने कंकड़बाग के एक होटल से शादी की शराब पार्टी करते 6 इंजीनियरों को गिरफ्तार किया गया है. 

डाकबंगला चौराहा स्थित होटल जिंजर में पुलिस ने दबिश डाली तो एक कमरे में दो डॉक्टर शराब की बोतल के साथ धरे गये. महिला डॉक्टर रांची के बरियातू की रहने वाली है और महाराष्ट्र के पुणे में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित है. जबकि डॉ. शैलेंद्र शेखर भागलपुर के कहलगांव के निवासी हैं और कंकडबाग में एक अस्पताल में कार्यरत हैं. 

महिला डॉक्टर कशिश ने बताया कि वह बीते शुक्रवार को ही पटना एम्स का इंटरव्यू देने पटना आई थी. शनिवार शाम को डॉ. शैलेंद्र होटल में उससे मिलने पहुंचे. महिला डॉक्टर ने बताया की शैलेंद्र एक बोतल लेकर पहुंचे था जबकि एक वह पुणे से लेकर आई थी. 

जांच में यह बात सामने आई है कि महिला और पुरुष डॉक्टर ने शराब नहीं पी है. एसएसपी ने बताया कि पिछले 48 घंटे में पटना जिले के अंदर डेढ़ सौ से ज्यादा लोग शराब पीने के मामले में पकड़े गए हैं.

Web Title: Bihar: Police alert after poisonous liquor raids in Patna hotels, 27 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे