बिहार में जहरीली शराबः वैशाली में पांच लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: August 26, 2021 06:40 PM2021-08-26T18:40:02+5:302021-08-26T18:41:06+5:30

बिहार में वैशाली जिले के राघोपुर दियारा क्षेत्र के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र का मामला है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है.

Bihar Poisonous liquor Five people died in Vaishali two are in critical condition | बिहार में जहरीली शराबः वैशाली में पांच लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को दिन भर में 3 लोगों की मौत हुई.

Highlightsदलित बस्ती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में मछली और शराब पार्टी हुई थी.इलाके में धड़ल्ले से देसी शराब का धंधा चल रहा है.पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

पटनाः बिहार में वैशाली जिले के राघोपुर दियारा क्षेत्र के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के चक सिंगार पंचायत के दलित बस्ती में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है.

 

अस्पताल में दो लोग भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले का खुलासा होने के बाद से ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार देर शाम दलित बस्ती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में मछली और शराब पार्टी हुई थी. जिसमें 10 लोग शामिल हुए थे.

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में इस इलाके में शराब का धंधा चल रहा है और शिकायत करने पर धमकियां दी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को दिन भर में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि आज सुबह एनएमसीएच, पटना में इलाजरत दो लोगों की मौत हुई है. वहीं दो अन्य लोग एनएमसीएच में इलाजरत हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

ग्रामीणों के मुताबिक इस इलाके में धड़ल्ले से देसी शराब का धंधा चल रहा है और शिकायत करने पर भी करवाई नहीं होती है, जिसका नतीजा है कि 7 लोग जहरीली शराब से बीमार पड़े जिसमें से एक-एक कर 5 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. मामले का खुलासा होने के बाद से ही गांव में एसडीपीओ राघव दयाल खुद कैंप कर रहे हैं और तनावपूर्ण स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

Web Title: Bihar Poisonous liquor Five people died in Vaishali two are in critical condition

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे