बिहार में जहरीली शराबः गया और औरंगाबाद में 10 लोगों की मौत, कई की हालत खराब, एसपी ने कहा-जांच जारी...

By एस पी सिन्हा | Published: May 24, 2022 07:47 PM2022-05-24T19:47:01+5:302022-05-24T19:48:10+5:30

मृतकों में मुफस्सिल थाना के सुन्दरगंज निवासी अनिल शर्मा (26 वर्ष), शिव साव (52 वर्ष), दिलकेश्वर महतो (50 वर्ष) सलैया निवासी शिक्षक संतोष कुमार साव (30 वर्ष), भोला विश्वकर्मा और मनोज यादव शामिल हैं.

bihar Poisonous Liquor 10 people died Gaya and Aurangabad bad condition SP said investigation is going on | बिहार में जहरीली शराबः गया और औरंगाबाद में 10 लोगों की मौत, कई की हालत खराब, एसपी ने कहा-जांच जारी...

गया जिले के आमस प्रखंड के पथरा गांव में भी जहरीली शराब पीने से संदिग्ध स्थिति में तीन लोगों की मौत हो गई है.

Highlightsसूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.एसपी कान्तेश मिश्र ने बताया कि जांच की जा रही है.शवों को परिजनों ने जला दिया है.

पटनाः बिहार में जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराबबंदी कानून लागू रहने के बावजूद राज्य के किसी ना किसी जिले में जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सुर्खियों में रहती है. ऐसा ही मामला राज्य में गया और औरंगाबाद में जहरीली शराब पीने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई है.

मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, क्योंकि कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. औरंगाबाद जिले के मदनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 6 लोगों की मौत हो गई इलाके के लोग दबी जुबान ने बता रहे हैं कि सभी ने सोमवार को शराब पी थी. बारी-बारी से तीन लोगों ने सोमवार को ही दम तोड़ दिया. जबकि तीन अन्य लोगों की मौत आज हो गई.

अभी कई की स्थिती नाजूक बताई जा रही है. वहीं दूसरी ओर परिजनों ने सभी के शवों को पुलिस को सूचना दिए बगैर जला दिया. मृतकों में मुफस्सिल थाना के सुन्दरगंज निवासी अनिल शर्मा (26 वर्ष), शिव साव (52 वर्ष), दिलकेश्वर महतो (50 वर्ष) सलैया निवासी शिक्षक संतोष कुमार साव (30 वर्ष), भोला विश्वकर्मा और मनोज यादव शामिल हैं.

वहीं, मदनपुर में दो दिन पहले भी तीन लोगों की मौत हो गई थी. परिजनों ने शराब पीने की बात कही थी. एक का शव भी जला दिया गया था. दो का पोस्टमार्टम हुआ है, जिसका रिपोर्ट अभी नहीं आया है. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. एसपी कान्तेश मिश्र ने बताया कि जांच की जा रही है. शवों को परिजनों ने जला दिया है.

इस दौरान एसपी ने जहरीली शराब से मौत के बाद उपलब्धियां गिनाने लगे. उन्होंने बताया कि एंटी वाईन कैम्पेन के तहत मई माह में अबतक 112 गिरफ्तारियां हुई है. जबकि 8 हजार लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है. पुलिस कप्तान ने कहा कि अवैध शराब के नेक्सस पर पुलिस के खुफिया तंत्र की पैनी नजर है.

खासकर झारखंड की सीमा से सटे इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इन इलाकों से शराब की अवैध आवक के चेन को पुलिस तोड़ने में लगी है. इतनी कार्रवाई के बावजूद भी जहरीली शराब से मौतें कैसे हो रही हैं, इसका वह जवाब नहीं दे सके. इस बीच गया जिले के आमस प्रखंड के पथरा गांव में भी जहरीली शराब पीने से संदिग्ध स्थिति में तीन लोगों की मौत हो गई है.

जबकि 6 लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. इनमें कई की हालत खराब बताई जाती है, जिनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. शराब पीने से मौत होने वाले 30 वर्षीय अमर पासवान, 45 वर्षीय अर्जुन पासवान दोनों रिश्ता में चाचा भतीजा बताए जा रहे है. वहीं जिनकी तबीयत बिगड़ी है, उसमें अजय पासवान, बसंत यादव, लालदेव यादव, सुमन पासवान, हरेंद्र पासवान, कैलाश यादव, संजय यादव शामिल हैं. बताया जाता है कि सोमवार की रात में सभी लोग शराब का सेवन किया था, जिसके बाद रात में अचानक तबीयत खराब होने लगी.

तबीयत बिगड़ने के बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोगों का इलाज चल रहा था, जिनमें से कुछ लोगों को हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

Web Title: bihar Poisonous Liquor 10 people died Gaya and Aurangabad bad condition SP said investigation is going on

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे