बिहार: पटना में ट्रिपल मर्डर की दिल दहला देने वाली घटना, कपड़ा व्यवसायी ने पत्नी और दो बच्चों संग खुद को मारी गोली

By एस पी सिन्हा | Published: June 11, 2019 12:55 PM2019-06-11T12:55:31+5:302019-06-11T12:55:31+5:30

बताया जाता है कि बीती रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए. सुबह जब काफी देर तक कोई नहीं उठा तो पड़ोस के लोगों को शक हुआ. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया.

Bihar: Patna Three members of a family murdered in Kidwaipuri | बिहार: पटना में ट्रिपल मर्डर की दिल दहला देने वाली घटना, कपड़ा व्यवसायी ने पत्नी और दो बच्चों संग खुद को मारी गोली

पटना में ट्रिपल मर्डर

Highlightsपटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, किदवईपुरी की घटनापुलिस अभी मामले की जांच कर रही है, पत्नी और बेटी को गोली मारने के बाद आत्महत्या का शकघटना में जिंदा बच गया बेटा, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया है भर्ती

बिहार की राजधानी पटना में ट्रिपल मर्डर की दिल दहला देने वाली एक घटना घटना सामने आई है. यह दिल दहला देने वाली घटना राजधानी पटना के बुद्धा थाना इलाके के किदवईपुरी का है, जहां एक साथ तीन लोगों के शव मिले हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घर से तीन लोगों के खून से लथपथ शव बरामद किए गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि पटना के एक बड़े व्‍यवसायी ने पहले पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर खुद को भी गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली. घटना में जिंदा बच गए एक बच्चे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए नगर के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के कारण फिलहाल अज्ञात हैं. 

मौके पर पुलिस के कई आला अधिकारी पहुंच चुके हैं. मकान के बेडरूम में पलंग पर तीनों की लाश पडी थी, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया. गोलीबारी की इस घटना में चौथा शख्स जो मृतक का बेटा बताया जाता है, जो गंभीर रूप से जख्मी है. एक ही घर में परिवार के तीन लोगों की लाशें मिलने से पुलिस भी हैरान है. फिलहाल पुलिस इस मामले को पारिवारिक विवाद से जुडा बता रही है और एफएसएल समेत वरीय अधिकारियों के आने का इंतजार कर रही है. 

मृतक निशांत सर्राफ पटना के बडे कारोबारी बताये जाते हैं, जिनकी खेतान मार्केट में कपड़े की दुकान है. कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईपुरी में निशांत (37) पत्नी अल्का सर्राफ (35) औऱ दो बच्चों अनन्या (9) व इशांत (4) के साथ रहते थे. 

बताया जाता है कि बीती रात सभी खाना खाकर सो गए. सुबह जब काफी देर तक कोई नहीं उठा तो पडोस के लोगों को शक हुआ. इसके बाद दरवाजा तोडा गया तो अंदर बेड रूम में निशांत, उनकी पत्नी और बेटी के शव पड़े थे. एक साथ तीन लोगों की हत्या की खबर सुनते ही पटना पुलिस भी सन्न रह गई. 

मामले की जांच के लिए आईजी, पटना की एसएसपी समेत सिटी एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है और इसे जांच का विषय बता रही है.

Web Title: Bihar: Patna Three members of a family murdered in Kidwaipuri

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे