औरंगाबाद में सड़क दुर्घटनाः साल लोगों की मौत, सभी बारात से लौट रहे थे, मच गया कोहराम  

By एस पी सिन्हा | Published: July 1, 2020 03:04 PM2020-07-01T15:04:44+5:302020-07-01T15:04:44+5:30

रामाबांध के समीप बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी की टक्कर ट्रक से हो गई, जिसमें दूल्हे के चाचा बिहार पुलिस में कांस्टेबल 50 वर्षीय रामानुज सिंह की मौत हो गई. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए.

Bihar patna Road accident Aurangabad seven People died marriage bike truck | औरंगाबाद में सड़क दुर्घटनाः साल लोगों की मौत, सभी बारात से लौट रहे थे, मच गया कोहराम  

मृतकों की पहचान गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के वर्मा गांव निवासी वकील दास, अजय दास और वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई हैं.

Highlightsमृतकों में नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भोला बिगहा के 50 वर्षीय रामानुज सिंह और 66 वर्षीय मिथिलेश सिंह शामिल हैं. रामानुज सिंह दूल्हा के चाचा हैं. इसमें खड़ी ट्रक में बाराती से लौट रहे बोलेरो ने टक्कर मार दी. मदनपुर थाना क्षेत्र में घटी है. जहां एक बाइक पर सवार तीन लोग पीछे से ट्रक में घुस गए. जिससे तीनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

पटनाःबिहार के औरंगाबाद जिले में शादी समारोह से लौटने के दौरान दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में में सात लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए है.

तीनों घटना शादी समारोह से ही जुड़ी हुई हैं. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र में रामाबांध के समीप बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी की टक्कर ट्रक से हो गई, जिसमें दूल्हे के चाचा बिहार पुलिस में कांस्टेबल 50 वर्षीय रामानुज सिंह की मौत हो गई. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के भोला बिगहा के 50 वर्षीय रामानुज सिंह और 66 वर्षीय मिथिलेश सिंह शामिल हैं. रामानुज सिंह दूल्हा के चाचा हैं. इसमें खड़ी ट्रक में बाराती से लौट रहे बोलेरो ने टक्कर मार दी.

बोलेरो में सवार दूल्हे के भाई और चाचा की मौत हो गई

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार दूल्हे के भाई और चाचा की मौत हो गई. इस हादसे तीन और बाराती घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया, जहां तीनों की स्थिति को गम्भीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया.

दूसरी घटना मदनपुर थाना क्षेत्र में घटी है. जहां एक बाइक पर सवार तीन लोग पीछे से ट्रक में घुस गए. जिससे तीनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतकों की पहचान गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के वर्मा गांव निवासी वकील दास, अजय दास और वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई हैं.

ये सभी एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने के लिए आमस थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव जा रहे थे. जिस दौरान रास्ते में यह घटना घट गई. ये लोग कुटुंबा के ढीबर में बारात में शामिल होने आए थे और यहां से वापस लौटने के क्रम में इनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Web Title: Bihar patna Road accident Aurangabad seven People died marriage bike truck

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे