राजद विधायक सरोज यादव पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे, तीन अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: July 1, 2020 07:45 PM2020-07-01T19:45:33+5:302020-07-01T21:05:02+5:30

शादी समारोह में पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद वहां तनाव उत्पन्न हो गया था, पुलिस ने मौके से तीन अपराधियों को धर दबोचा, जबकि बाकी अपराध फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक सरोज यादव ने पूरे मामले में थाने में लिखित आवेदन दिया है.

Bihar patna RJD MLA Saroj Yadav's conspiracy murder failed police arrested three | राजद विधायक सरोज यादव पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे, तीन अरेस्ट

बताया जा रहा है कि ये तीनों बदमाश विधायक की भतीजी की शादी में पहुंच कर लगातार फायरिंग करने लगे. (file photo)

Highlightsशादी समारोह में शामिल होने के बहाने 13 की संख्या में अपराधी हत्या को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. हमला करने आये तीनों बदमाशों के पास देसी कट्टा और कई अन्य हथियार के अलावा जिंदा कारतूस थे. पकडे़ गये अपराधियों ने विधायक के सामने ही उनकी हत्या की साजिश की बात कुबूल की है.

पटनाःबिहार के भोजपुर जिले के बडहरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक सरोज यादव के हत्या की साजिश रची गई थी. खबर है कि बडहरा थाना के केशोपुर में विधायक सरोज यादव को एक शादी समारोह में जान से मारने की योजना बनाकर पहुंचे तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है.

शादी समारोह में पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसके बाद वहां तनाव उत्पन्न हो गया था, पुलिस ने मौके से तीन अपराधियों को धर दबोचा, जबकि बाकी अपराध फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक सरोज यादव ने पूरे मामले में थाने में लिखित आवेदन दिया है.

शादी समारोह में शामिल होने के बहाने 13 की संख्या में अपराधी हत्या को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. हमला करने आये तीनों बदमाशों के पास देसी कट्टा और कई अन्य हथियार के अलावा जिंदा कारतूस थे. जिसे पुलिस ने अपने गिरफ्त में कर लिया है.

अपराधियों ने विधायक के सामने ही उनकी हत्या की साजिश की बात कुबूल की है

पकडे़ गये अपराधियों ने विधायक के सामने ही उनकी हत्या की साजिश की बात कुबूल की है. बताया जा रहा है कि ये तीनों बदमाश विधायक की भतीजी की शादी में पहुंच कर लगातार फायरिंग करने लगे. वहीं, विधायक सरोज यादव ने पूरे मामले में जिला प्रशासन और राज्य सरकार को आडे़ हाथों लिया है और और कहा है कि कुछ लोगों उनकी हत्या की साजिश कर रहे हैं फिर भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके अंगरक्षकों ने खदेड़ कर अपराधियों में से दो को पकड़ा और उन्हें बडहरा थाने के हवाले कर दिया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्त में आये अपराधी का नाम गोरख राय और अंकित सिंह बताया गया है. जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदया और गजराजगंज का रहनेवाले है. मौके पर एक स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त की गई. जिसमें भाजपा का झंडा लगा हुआ था.

आज सुबह उस स्कार्पियो को ले जाने पहुंचे एक और अपराधी गजराजगंज के कारीसाथ निवासी चंदन सिंह को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसने जनार्धन यादव नामक एक ठेकेदार द्वारा उसे भेजने और विधायक को मारने की बात स्वीकारी है.

Web Title: Bihar patna RJD MLA Saroj Yadav's conspiracy murder failed police arrested three

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे