पटनाः कंपनी संचालक ने पार की हैवानियत की हदें, गर्भवती कामगार का करता रहा यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बना रहा है दबाव

By एस पी सिन्हा | Published: September 24, 2020 08:37 PM2020-09-24T20:37:56+5:302020-09-24T20:37:56+5:30

गर्भवती पीड़िता कंपनी में टेलीकॉलर की नौकरी करती है. उसका आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वह दो दिन से गांधी मैदान से लेकर महिला थाने का चक्कर लगा रही है. उसका आवेदन नहीं लिया गया. जबकि महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

Bihar patna rape shameful company operator humanity sexual exploitation pregnant workers pressure FIR registered | पटनाः कंपनी संचालक ने पार की हैवानियत की हदें, गर्भवती कामगार का करता रहा यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बना रहा है दबाव

दुष्कर्म के बाद भी तीन बार मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. लेकिन महिला ने बताया कि नौकरी जाने के डर से वो चुप रही.

Highlightsपटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में सैनिटाइजर का कारोबार करने वाली कंपनी के बॉस पर नवविवाहिता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है.पीड़ित महिला ने बताया कि लॉकडाउन में पति की नौकर छूट जाने के बाद मैंने काम करना शुरू किया. कंपनी के मालिक ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद वो लगातार मुझे अपने पास बुलाने लगा.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से गर्भवती महिला के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया है. राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में सैनिटाइजर का कारोबार करने वाली कंपनी के बॉस पर नवविवाहिता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

गर्भवती पीड़िता कंपनी में टेलीकॉलर की नौकरी करती है. उसका आरोप है कि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वह दो दिन से गांधी मैदान से लेकर महिला थाने का चक्कर लगा रही है. उसका आवेदन नहीं लिया गया. जबकि महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित महिला ने बताया कि लॉकडाउन में पति की नौकर छूट जाने के बाद मैंने काम करना शुरू किया. लेकिन एक दिन कंपनी के मालिक ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद वो लगातार मुझे अपने पास बुलाने लगा. महिला का कहना है कि उसने दुष्कर्म के बाद भी तीन बार मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. लेकिन महिला ने बताया कि नौकरी जाने के डर से वो चुप रही.

पीड़िता गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बाकरगंज की रहने वाली है. उसने बताया कि लॉकडाउन के एक माह पहले उसका विवाह हुआ है. लॉकडाउन के दौरान पति की नौकरी चली गई. घर में आर्थिक तंगी हो गई तो वह राजीवनगर में सैनिटाइजर कंपनी में जॉब करने लगी. कंपनी का बॉस निजी स्कूल संचालक भी है. वह वहां टेलीकॉलर है.

एक दिन बॉस ने उसके साथ जबर्दस्ती का प्रयास किया. विरोध किया. लेकिन, नौकरी जाने के डर से वह चुप रही. 17 सितंबर को बॉस ने शाम को उसे ऑफिस में रोक लिया. बताया कि गेस्ट आने वाले हैं. इस दौरान उसके साथ फिर जबर्दस्ती की. आरोपित ने उसके साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया. उसने रोते हुए पूरा घटनाक्रम पति को बताया.

वह गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करवाने गई. लेकिन उसे महिला थाने भेज दिया गया. महिला ने बताया कि कंपनी का मालिक अब मामले को रफा दफा करने की बात कर रहा है. वहीं महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने आरोपित को फोन कर थाने बुलाया, लेकिन उसने आने से इनकार कर दिया. थाने से फोन जाने के बाद आरोपित पीड़िता को फोन कर केस उठाने का दबाव बना रहा है. 

Web Title: Bihar patna rape shameful company operator humanity sexual exploitation pregnant workers pressure FIR registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे