Bihar ki khabar: पंचायत का तुगलकी फरमान, दुष्कर्म के बाद गर्भवती नाबालिग लड़की को गर्भपात कराने का फैसला सुनाया

By एस पी सिन्हा | Published: May 23, 2020 04:53 PM2020-05-23T16:53:45+5:302020-05-23T16:53:45+5:30

पंचायत के फैसले पर अमल करते हुए लड़की ने गर्भपात भी करवा लिया. लेकिन इसके बाद दुष्कर्म का आरोपी अपने वादे से मुकर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोकामा थाना क्षेत्र अवस्थित एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक दरिंदे ने दुष्कर्म किया.

Bihar patna mokama Tughlaqi decree of Panchayat, ruled to get pregnant minor girl abortion after rape | Bihar ki khabar: पंचायत का तुगलकी फरमान, दुष्कर्म के बाद गर्भवती नाबालिग लड़की को गर्भपात कराने का फैसला सुनाया

पंचायत के आरोपी के परिजनों को लड़की के शादी का पूरा खर्च उठाने का निर्देश दिया था.

Highlightsलड़की गर्भवती हो गई. लेकिन उसके परिवार वालों ने प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाये गांव में पंचायत का सहारा लिया.मामला जब पंचायत के लिए आया तो गांव के पंचों ने पीड़िता को गर्भपात करने का फैसला सुना दिया.

पटनाः बिहार में पटना जिले के मोकामा में पंचायत का रोंगटे खडे़ कर देने वाला तुगलकी फरमान का मामला सामने आया है. पंचायत के द्वारा दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग लड़की को गर्भपात(अबार्शन) कराने का फैसला सुनाया गया है.

इसके बाद पंचायत के फैसले पर अमल करते हुए लड़की ने गर्भपात भी करवा लिया. लेकिन इसके बाद दुष्कर्म का आरोपी अपने वादे से मुकर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोकामा थाना क्षेत्र अवस्थित एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक दरिंदे ने दुष्कर्म किया.

इसके बाद लड़की गर्भवती हो गई. लेकिन उसके परिवार वालों ने प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाये गांव में पंचायत का सहारा लिया. मामला जब पंचायत के लिए आया तो गांव के पंचों ने पीड़िता को गर्भपात करने का फैसला सुना दिया.

पंचायत के आरोपी के परिजनों को लड़की के शादी का पूरा खर्च उठाने का निर्देश दिया था. वहीं, पंचायत के फैसले के बाद लड़की का का गर्भपात करा दिया गया. लेकिन आरोपी ने लड़की के शादी का खर्च देने से इंकार कर दिया.

इसके बाद दोबारा पंचायत बैठाई गई, लेकिन पंचों की बात मानने से भी आरोपी ने इंकार कर दिया. इसके बाद लड़की के परिजनों के द्वारा मोकामा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोपी रणधीर राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. 

बताया जाता है कि 6 महीने पहले ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. मामले का आरोपी फरार है. मोकामा थानाध्यक्ष की मानें तो आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 16 साल की लडकी के साथ घिनौनी हरकत करने वाले आरोपी को लेकर गांव में भी नाराजगी का माहौल है.

Web Title: Bihar patna mokama Tughlaqi decree of Panchayat, ruled to get pregnant minor girl abortion after rape

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे