बिहार में सड़क हादसे, 11 लोगों की गई जान, 19 गंभीर रूप से घायल, कई की स्थिति चिंताजनक

By एस पी सिन्हा | Published: June 15, 2020 06:23 PM2020-06-15T18:23:06+5:302020-06-15T18:23:06+5:30

ट्रक ने दो ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटोरिक्शा के परखच्चे उड़ गए. ऑटो में सवार 9 लोगों की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए, घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. 

Bihar patna gaya crime Road accident 11 people killed, 19 seriously injured | बिहार में सड़क हादसे, 11 लोगों की गई जान, 19 गंभीर रूप से घायल, कई की स्थिति चिंताजनक

रास्ते में यह हादसा हुआ. ट्रक से हुई सीधी टक्कर में दोनों ऑटो चपेट में आ गए. सभी मरने वाले रेगनियां गांव के हैं. (file photo)

Highlightsजानकारी के अनुसार आज सुबह जीटी रोड पर एक ट्रक ने टेंपो की टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हो गये हैं, जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.बताया जा रहा है कि आमस के रेगनियां गांव के 26 लोग दो ऑटो से तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे थे.

पटनाः बिहार में आज सुबह हदसों के सुबह में तब्दील हो गया. सूबे में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. पहली घटना गया जिले के आमस की जीटी रोड बिशनपुर के समीप की है, जहां तेज रफ्तार एक ट्रक ने दो ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटोरिक्शा के परखच्चे उड़ गए. ऑटो में सवार 9 लोगों की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए, घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जीटी रोड पर एक ट्रक ने टेंपो की टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हो गये हैं, जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

गया के सड़क दुर्घटना में सात लोग के मरने की पुष्टि एसएसपी राजीव मिश्रा ने की है. बताया जा रहा है कि आमस के रेगनियां गांव के 26 लोग दो ऑटो से तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे थे. रास्ते में यह हादसा हुआ. ट्रक से हुई सीधी टक्कर में दोनों ऑटो चपेट में आ गए. सभी मरने वाले रेगनियां गांव के हैं.

घायलों को औरंगाबाद के मदनपुर पीसएसी और गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी लोग रेगनियां गांव से औरंगाबाद के बालुगांव में तिलक चढ़ाने गए थे. लौटने के क्रम में घर पहुंचने से दो किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया.

घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने से पूरे गांव में कोहराम मचा है. इस घटना में मरनेवालों में आमस थाना क्षेत्र के रेगनियां गांव के कैरा टोला के रहनेवाले सोहन रिकियाषन के 10 वर्षीय बिक्रम कुमार व आठ वर्षीय बेटे विपिन कुमार शामिल हैं.

वहां खैरा टोला रहने वाले रामोतार भूइयां के बेटे 30 वर्षीय रामध्यान भूइयां का बेटा 15 वर्षीय बिकास भूइयां, 70 वर्षीय कैलाश भूइयां औक 50 वर्षीय चनारिक भूइयां शामिल हैं. इस घटना में एक और घायल की मौत गया शहर के जय प्रकाश अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घायलों का इलाज जारी है. मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि सडक हादसे में अबतक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों का शव पीएचसी में लाया गया है, जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी 15 लोग पहुंचे हैं.

ज्यादातर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयप्रकाश नारायण अस्पताल, गया रेफर किया गया है. रेफर मरीजों में कईयों की हालत चिंताजनक व नाजुक बताई गई है. उधर, लखीसराय जिले के मैदनीचौकी के अवगिल गांव में भी आज सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में बारे में बताया जाता है कि कार और बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल भेजा गया है.

Web Title: Bihar patna gaya crime Road accident 11 people killed, 19 seriously injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे